railway safety alert Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/railway-safety-alert National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Tue, 14 Jan 2025 18:17:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png railway safety alert Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/railway-safety-alert 32 32 बरेली में ट्रेन को पलटाने की साजिश, जानें फिर क्या? https://vishwavarta.com/conspiracy-to-overturn-the-train-in-bareilly-know-what-then/118550 Tue, 14 Jan 2025 18:17:22 +0000 https://vishwavarta.com/?p=118550 “बरेली में शरारती तत्वों ने पीलीभीत से बरेली आ रही ट्रेन को पलटाने की साजिश की। ट्रेन के इंजन से टकराने के बाद बोल्डर के दो टुकड़े हो गए, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।” बरेली: यूपी के बरेली में शरारती तत्वों के द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे …

The post बरेली में ट्रेन को पलटाने की साजिश, जानें फिर क्या? appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“बरेली में शरारती तत्वों ने पीलीभीत से बरेली आ रही ट्रेन को पलटाने की साजिश की। ट्रेन के इंजन से टकराने के बाद बोल्डर के दो टुकड़े हो गए, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।”

बरेली: यूपी के बरेली में शरारती तत्वों के द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे की पीलीभीत से बरेली आ रही एक ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम हो गई। हालांकि बोल्डर (पत्थर) से टकराने के बाद इंजन का रेलगार्ड टेढ़ा हो गया और बोल्डर के दो टुकड़े हो गए। इस मामले में बरेली के नवाबगंज थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रेल हादसे की साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया गया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की पीलीभीत से चलकर बरेली आने वाली एक ट्रेन को किसी शरारती तत्व ने पलटाने की साजिश की। शरारती तत्वों ने बरेली-पीलीभीत रेल लाइन पर शाही स्टेशन और बिजोरिया स्टेशन के बीच एक बड़ा सा पत्थर (बोल्डर) रख दिया था। सोमवार को पीलीभीत से चलकर बरेली की तरफ आ रही ट्रेन शाही स्टेशन से छूटने के बाद बिजोरिया स्टेशन की तरफ आ रही थी। तभी रेल लाइन पर रखे बोल्डर से ट्रेन का इंजन टकरा गया। इस कारण ट्रेन के इंजन का रेलगार्ड टेढ़ा हो गया और बोल्डर के दो टुकड़े हो गए। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर रेल सुरक्षा और रेल यात्रियों की जान-माल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से रेलवे लाइन पर बोल्डर रख दिया था। बोल्डर ट्रेन के इंजन से टकरा गया था, लेकिन दुर्घटना टल गई। इस मामले में नवाबगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

The post बरेली में ट्रेन को पलटाने की साजिश, जानें फिर क्या? appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>