Ration Card Holders News Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/ration-card-holders-news National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Thu, 19 Dec 2024 14:00:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Ration Card Holders News Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/ration-card-holders-news 32 32 राशनकार्ड धारकों के लिए राहत: ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ी https://vishwavarta.com/relief-for-ration-card-holders-e-kyc-last-date-extended/115660 Thu, 19 Dec 2024 14:00:09 +0000 https://vishwavarta.com/?p=115660 “राशनकार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दी गई है। खाद्य एवं रसद विभाग के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी पूरी नहीं की थी।” नई दिल्ली। राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। खाद्य एवं रसद विभाग ने राशनकार्ड यूनिट्स …

The post राशनकार्ड धारकों के लिए राहत: ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“राशनकार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दी गई है। खाद्य एवं रसद विभाग के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी पूरी नहीं की थी।”

नई दिल्ली। राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। खाद्य एवं रसद विभाग ने राशनकार्ड यूनिट्स की ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दिया है। इससे पहले यह डेडलाइन 31 दिसंबर 2024 थी।

यह फैसला उन लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए राहत लेकर आया है, जो समय पर अपनी ई-केवाईसी नहीं करा सके थे। इस बदलाव के बाद राशनकार्ड धारकों को अपनी यूनिट्स की केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने का और समय मिल गया है।

खाद्य विभाग ने जानकारी दी कि यह तीसरी बार है जब ई-केवाईसी की डेडलाइन बढ़ाई गई है। इससे पहले, इसे सितंबर 2024 और फिर दिसंबर 2024 तक बढ़ाया गया था। विभाग ने कहा है कि यह फैसला नागरिकों की सुविधा और राशन वितरण को सुचारु बनाए रखने के लिए लिया गया है।

ई-केवाईसी क्यों है जरूरी?
ई-केवाईसी प्रक्रिया राशनकार्ड धारकों के विवरण को सत्यापित करने और फर्जी राशनकार्ड को खत्म करने के लिए अनिवार्य की गई है। इसके तहत आधार और राशनकार्ड की जानकारी लिंक की जाती है।

क्या करें राशनकार्ड धारक?

राशनकार्ड यूनिट्स की ई-केवाईसी के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) या सरकारी पोर्टल पर जाकर प्रक्रिया पूरी करें।

  • आधार नंबर और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं।
  • समय रहते यह प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि राशन वितरण में कोई रुकावट न हो।

The post राशनकार्ड धारकों के लिए राहत: ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>