Tilak function bike chori Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/tilak-function-bike-chori National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 19 May 2025 12:02:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Tilak function bike chori Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/tilak-function-bike-chori 32 32 तिलक में मिठाई खाई, बाहर निकले तो बाइक गायब पाई https://vishwavarta.com/tilak-bhajan-me-bike-chori/119868 Mon, 19 May 2025 12:02:23 +0000 https://vishwavarta.com/?p=119868 शादी-ब्याह का सीजन जितना लोगों के लिए खुशी लेकर आता है, उतना ही कुछ लोगों के लिए ‘काम का मौका’ भी बन जाता है। तिलक समारोह में बाइक चोरी की एक ऐसी ही घटना कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरा रज्जब गांव से सामने आई है। यहां तिलक में शामिल होने पहुंचे एक …

The post तिलक में मिठाई खाई, बाहर निकले तो बाइक गायब पाई appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
शादी-ब्याह का सीजन जितना लोगों के लिए खुशी लेकर आता है, उतना ही कुछ लोगों के लिए ‘काम का मौका’ भी बन जाता है। तिलक समारोह में बाइक चोरी की एक ऐसी ही घटना कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरा रज्जब गांव से सामने आई है। यहां तिलक में शामिल होने पहुंचे एक युवक की मोटरसाइकिल समारोह के दौरान ही चोरी हो गई।

अंधया गांव के टोला हतवा निवासी धर्मेंद्र यादव, राजेश यादव के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने अपनी बाइक समारोह स्थल के किनारे खड़ी की और भोजन पंडाल में पकवानों का स्वाद लेने चले गए। लेकिन जब लौटे तो उन्हें अपनी बाइक वहां नहीं मिली। खुशी का माहौल एक पल में चिंता और नाराजगी में बदल गया।

धर्मेंद्र ने आसपास पूछताछ की लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय मधुरिया चौकी में सूचना दी। चौकी प्रभारी ब्रह्म कुमार उपाध्याय ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने की तैयारी की है।

गांव वालों का कहना है कि शादी-ब्याह के मौसम में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं। लोग कार्यक्रम में मशगूल रहते हैं और चोरों के लिए यह आसान मौका बन जाता है। यही कारण है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा की व्यवस्था बेहद जरूरी होती जा रही है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस धर्मेंद्र की बाइक ढूंढ़ने में कितनी जल्दी सफल होती है या फिर चोर इसे ‘शगुन’ समझकर कबाड़ी बाजार में बेच देता है। इस वाकये ने लोगों को सावधान रहने की सीख भी दी है कि त्योहार और उत्सव में भी सुरक्षा को नजरअंदाज न किया जाए।

The post तिलक में मिठाई खाई, बाहर निकले तो बाइक गायब पाई appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>