Varanasi family murder case Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/varanasi-family-murder-case National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Tue, 05 Nov 2024 13:22:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Varanasi family murder case Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/varanasi-family-murder-case 32 32 वाराणसी में परिवार का खौफनाक अंतः तांत्रिक के कहने पर पति ने खेली खून की होली https://vishwavarta.com/horrible-end-of-the-family-in-varanasi-husband-played-holi-of-blood-on-the-advice-of-tantrik/110669 Tue, 05 Nov 2024 08:33:41 +0000 https://vishwavarta.com/?p=110669 “वाराणसी के भदैनी इलाके में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 4 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। पति ने तांत्रिक के कहने पर पत्नी और बच्चों को तरक्की में बाधा बताकर मौत के घाट उतारा। घटना के बाद आरोपी फरार है, पुलिस जाँच में जुटी।” वाराणसी। वाराणसी के भदैनी इलाके में सोमवार देर …

The post वाराणसी में परिवार का खौफनाक अंतः तांत्रिक के कहने पर पति ने खेली खून की होली appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“वाराणसी के भदैनी इलाके में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 4 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। पति ने तांत्रिक के कहने पर पत्नी और बच्चों को तरक्की में बाधा बताकर मौत के घाट उतारा। घटना के बाद आरोपी फरार है, पुलिस जाँच में जुटी।”

वाराणसी। वाराणसी के भदैनी इलाके में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आरोपी राजेंद्र गुप्ता (45) ने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता (42), दो बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15), तथा बेटी गौरंगी (16) की गोली मारकर हत्या कर दी। राजेंद्र ने वारदात के बाद मौके से फरार हो गया, और पुलिस इस मर्डर केस की गहराई से जांच कर रही है।

हत्या की जानकारी किराएदारों को मिली घटना की जानकारी मंगलवार दोपहर को मिली जब घर के किराएदारों ने परिवार के किसी सदस्य के बाहर न आने पर दरवाजा खटखटाया। हल्का धक्का देने पर दरवाजा खुला, और उन्होंने अंदर खून से लथपथ चारों की लाशें देखी।

किराएदारों और पड़ोसियों के मुताबिक, राजेंद्र अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता था। उसे किसी तांत्रिक ने यह बताया था कि उसकी पत्नी उसकी तरक्की में बाधा है, जिससे वह अक्सर उसे लेकर गुस्से में रहता था। इसके चलते तांत्रिक के कहने पर उसने यह घिनौना कदम उठाया।

वारदात की रात सोमवार की आधी रात राजेंद्र ने अपनी पत्नी और बच्चों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। आसपास के लोगों को इस गोली की आवाज पटाखों जैसी लगी, इसलिए किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस के अनुसार, यह घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां राजेंद्र अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था।

पुलिस की जांच जारी मौके पर पहुंचकर पुलिस कमिश्नर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और किराएदारों से पूछताछ की। पुलिस अब राजेंद्र की तलाश में जुटी है और हत्या के पीछे के असल कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

The post वाराणसी में परिवार का खौफनाक अंतः तांत्रिक के कहने पर पति ने खेली खून की होली appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>