Varanasi News Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/varanasi-news National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 04 Jun 2025 12:51:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Varanasi News Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/varanasi-news 32 32 काशी की सड़कों पर रात में ‘मिनी बारों’ की चुपचाप रौनक, सिस्टम बेबस? https://vishwavarta.com/kashi-sharab-theke-avaidh-bar/120262 Wed, 04 Jun 2025 12:51:04 +0000 https://vishwavarta.com/?p=120262 वाराणसी (ब्यूरो)। काशी शराब ठेके और उनके आसपास रात में चल रहे अवैध मिनी बार इन दिनों शहर की शांति और प्रशासन की कार्यप्रणाली दोनों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। शहर में देर रात तक शराब की बिक्री और खुलेआम बैठाकर पिलाने की गतिविधियाँ चल रही हैं, वो भी बिना किसी लाइसेंस या वैध …

The post काशी की सड़कों पर रात में ‘मिनी बारों’ की चुपचाप रौनक, सिस्टम बेबस? appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
वाराणसी (ब्यूरो)। काशी शराब ठेके और उनके आसपास रात में चल रहे अवैध मिनी बार इन दिनों शहर की शांति और प्रशासन की कार्यप्रणाली दोनों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। शहर में देर रात तक शराब की बिक्री और खुलेआम बैठाकर पिलाने की गतिविधियाँ चल रही हैं, वो भी बिना किसी लाइसेंस या वैध अनुमति के। आबकारी विभाग की चुप्पी और पुलिस की निष्क्रियता इस पूरी व्यवस्था की मिलीभगत को दर्शा रही है।

आदेशों के अनुसार प्रदेश में शराब की दुकानें रात 10 बजे के बाद बंद होनी चाहिएं, लेकिन काशी में यह नियम सिर्फ़ कागजों तक सीमित है। भोजूबीर, लंका, चांदमारी, कैंट और तेलिया बाग जैसे इलाकों में कई शराब ठेके तय समय के बाद भी खुले रहते हैं। इनमें से अधिकतर दुकानों में ग्राहक खुलेआम शराब खरीदकर बगल की किसी मिनी दुकान या ढाबेनुमा रेस्टोरेंट में बैठकर पीते हैं। इन मिनी बारों में न तो बार लाइसेंस है और न ही किसी भी नियम का पालन हो रहा है।

इन रेस्टोरेंट्स की स्थिति यह है कि ग्राहक को ग्लास, बर्फ, चिकना और सोडा सबकुछ यहीं पर मिल जाता है। खास बात यह है कि यह सब खुलेआम होता है, जैसे प्रशासन की आंखों पर पट्टी बंधी हो। आबकारी विभाग के अधिकारी न तो निरीक्षण करते हैं और न ही कोई ठोस कार्रवाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराबियों की वजह से रात के समय महिलाओं और परिवारों का निकलना मुश्किल हो गया है।

दुकानों के पीछे बने गुप्त दरवाजों और खिड़कियों से ग्राहक को बोतलें मिलती हैं, और फिर पास की दुकानों में जाकर आराम से बैठकर पीते हैं। यह सिस्टम इतना व्यवस्थित है कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि सब अवैध रूप से हो रहा है। यह ‘रात्री बाजार’ काशी की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन ठेके और दुकानों की साठगांठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं होती। मोहल्लों में देर रात हंगामा, तेज म्यूजिक और मारपीट की घटनाएं आम हो चुकी हैं। काशी, जो एक पवित्र नगरी मानी जाती है, वहां इस तरह की गतिविधियां बेहद शर्मनाक हैं।

कानून के मुताबिक शराब पिलाने के लिए बार लाइसेंस जरूरी होता है। इसके बिना किसी दुकान या रेस्टोरेंट में शराब परोसना गैरकानूनी है। लेकिन वाराणसी में यह गैरकानूनी व्यवस्था जैसे नियम बन चुकी है। विभाग की चुप्पी साफ संकेत देती है कि इन दुकानों से होने वाली मोटी कमाई के चलते उन्हें संरक्षण प्राप्त है।

प्रश्न यह उठता है कि जब एक पवित्र नगरी में ही शराब का यह व्यापार इतनी निर्भीकता से चल सकता है, तो बाकी जगहों की स्थिति क्या होगी? यह न सिर्फ़ प्रशासन की नाकामी दर्शाता है, बल्कि विभागीय भ्रष्टाचार की पोल भी खोलता है।

अब काशीवासियों की मांग है कि इन अवैध बारों पर तत्काल रोक लगाई जाए। रात 10 बजे के बाद शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो और बिना लाइसेंस चल रहे मिनी बारों पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही, आबकारी विभाग के लापरवाह और संदिग्ध अधिकारियों की जांच भी कराई जाए।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

The post काशी की सड़कों पर रात में ‘मिनी बारों’ की चुपचाप रौनक, सिस्टम बेबस? appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
अपनो पर करम गैरों पर सितम, सवालिया घेरे में PWD की स्थानांतरण प्रणाली https://vishwavarta.com/pwd/120237 Mon, 02 Jun 2025 12:03:05 +0000 https://vishwavarta.com/?p=120237 वाराणसी। लोक निर्माण विभाग (PWD वाराणसी ट्रांसफर) में इन दिनों भारी असंतोष और प्रशासनिक उलझनों का माहौल है। मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार की अगुवाई में विभाग की ट्रांसफर नीति पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि विभाग में पारदर्शिता और समानता के सिद्धांतों की अनदेखी कर सिर्फ कुछ कर्मठ और …

The post अपनो पर करम गैरों पर सितम, सवालिया घेरे में PWD की स्थानांतरण प्रणाली appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
वाराणसी। लोक निर्माण विभाग (PWD वाराणसी ट्रांसफर) में इन दिनों भारी असंतोष और प्रशासनिक उलझनों का माहौल है। मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार की अगुवाई में विभाग की ट्रांसफर नीति पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि विभाग में पारदर्शिता और समानता के सिद्धांतों की अनदेखी कर सिर्फ कुछ कर्मठ और ईमानदार कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है। दूसरी ओर वर्षों से मलाईदार पदों पर जमे रसूखदारों को संरक्षित किया जा रहा है।

PWD के CD1 खंड में हाल ही में कई ट्रांसफर किए गए, जिसमें कनिष्ठ सहायक आनंद पांडे जैसे कर्मठ कर्मचारी भी शामिल हैं। उन्हें विभागीय फाइलिंग और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाना जाता है, बावजूद इसके उन पर जबरन ट्रांसफर का दबाव डाला गया। कर्मचारियों का कहना है कि यह आदेश किसी पारदर्शी नीति का हिस्सा नहीं, बल्कि चुनिंदा कर्मचारियों को निशाना बनाने की साजिश है।

दूसरी ओर CD1 और PD1 खंड में वर्षों से जमे कुछ कर्मचारी जैसे अरुण कुमार प्रेमी, विकास श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, शशांक रंजन और अखिलेश कुशवाह पर ट्रांसफर नीति लागू करने की कोई मंशा नहीं दिख रही। इस दोहरे रवैए से विभाग में गहरी नाराजगी है।

मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब CD1 के एक बड़े टेंडर को बिना स्पष्ट प्रक्रिया के PD खंड को दे दिया गया। इससे कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसके बाद आनन-फानन में ट्रांसफर आदेश जारी किए गए। कर्मचारी इसे ‘बदले की कार्रवाई’ बता रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि मुख्य अभियंता किसी भी असहमति को बर्दाश्त नहीं करते।

PWD कर्मचारी संघ ने स्पष्ट रूप से इस ट्रांसफर नीति की आलोचना करते हुए निष्पक्षता की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर आनंद पांडे जैसे मेहनती कर्मचारियों पर अन्याय हुआ, तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप ले सकता है।

मुख्य अभियंता के इस रवैए से विभाग में भय और अनिश्चितता का माहौल बन गया है। कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है और वाराणसी जैसे ऐतिहासिक शहर में विकास कार्यों की गति पर भी असर पड़ने की आशंका है।

The post अपनो पर करम गैरों पर सितम, सवालिया घेरे में PWD की स्थानांतरण प्रणाली appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
सीएम ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन, सतुआ बाबा की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि https://vishwavarta.com/cm-performed-darshan-and-worship-at-kashi-vishwanath-and-kalbhairav-temples/111988 Sat, 16 Nov 2024 09:50:51 +0000 https://vishwavarta.com/?p=111988 “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सतुआ बाबा की पुण्यतिथि पर आश्रम पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का भी हालचाल लिया।” वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को काशी की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन …

The post सीएम ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन, सतुआ बाबा की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सतुआ बाबा की पुण्यतिथि पर आश्रम पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का भी हालचाल लिया।”

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को काशी की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन और पूजा की। मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने काशी कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर में जाकर आरती की और विधिपूर्वक पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में भी दर्शन किए। यह दिन सतुआ बाबा की 12वीं पुण्यतिथि के रूप में मनाया जा रहा था, और मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शिरकत कर बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री के साथ गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन, मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी और अन्य प्रमुख लोग भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

इसके बाद, मुख्यमंत्री ने वाराणसी के अस्पताल जाकर पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का हालचाल लिया और उनकी तबियत के बारे में जानकारी प्राप्त की।

The post सीएम ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन, सतुआ बाबा की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
हिंदी भवन पर शोधार्थियों ने जड़ा ताला,जानें मामला https://vishwavarta.com/researchers-locked-hindi-bhawan-know-the-matter/109483 Thu, 24 Oct 2024 11:13:20 +0000 https://vishwavarta.com/?p=109483 वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में शोध निर्देशकों के अलॉटमेंट में व्याप्त अनियमितताओं के चलते पीएचडी सत्र जुलाई-2023 के शोधार्थियों ने हिंदी भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। गत् सत्र जुलाई-2023 में छात्रों का चयन पूर्व ही बहुत विलंब से हुआ है। प्रवेश होने के 6 माह पश्चात भी …

The post हिंदी भवन पर शोधार्थियों ने जड़ा ताला,जानें मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में शोध निर्देशकों के अलॉटमेंट में व्याप्त अनियमितताओं के चलते पीएचडी सत्र जुलाई-2023 के शोधार्थियों ने हिंदी भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया।

गत् सत्र जुलाई-2023 में छात्रों का चयन पूर्व ही बहुत विलंब से हुआ है। प्रवेश होने के 6 माह पश्चात भी विभाग ने अभी किसी भी छात्र को पंजीकरण प्रपत्र नहीं दिया है । विभाग की डीआरसी में आंतरिक राजनीति के चलते विभाग द्वारा छात्रों के शोध निर्देशक आवंटन में देरी पर देरी की जा रही है तथा छात्रों की गत 6 महीनों में ना ही फैलोशिप और ना ही हॉस्टल एलॉटमेंट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। जिसके कारण छात्रों को आर्थिक तथा मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

The post हिंदी भवन पर शोधार्थियों ने जड़ा ताला,जानें मामला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
पीएम मोदी ने वाराणसी में शंकरा आई हॉस्पिटल का किया उद्घाटन https://vishwavarta.com/pm-modi-inaugurates-shankara-eye-hospital-in-varanasi/109164 Sun, 20 Oct 2024 16:26:41 +0000 https://vishwavarta.com/?p=109164 वाराणसी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आर. झुनझुनवाला शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और शंकराचार्य जगद्गुरु श्री शंकर विजयेन्द्र सरस्वती भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा, “काशी अब केवल …

The post पीएम मोदी ने वाराणसी में शंकरा आई हॉस्पिटल का किया उद्घाटन appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
वाराणसी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आर. झुनझुनवाला शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और शंकराचार्य जगद्गुरु श्री शंकर विजयेन्द्र सरस्वती भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा, “काशी अब केवल धर्म और संस्कृति की राजधानी नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवा का एक प्रमुख केंद्र बन रही है। पिछले 10 वर्षों में काशी में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभूतपूर्व विकास हुआ है।”

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले एक दशक में पूर्वांचल में दिमागी बुखार के इलाज के लिए 100 से अधिक केंद्र स्थापित किए गए हैं, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 10,000 से अधिक नए बेड जोड़े गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि “आयुष्मान योजना” के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने से 7.5 करोड़ से अधिक मरीजों को लाभ मिला है।

आधुनिक स्वास्थ्य अवसंरचना

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने हॉस्पिटल के साथ-साथ परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी के लिए एक नई ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवा का नया मॉडल प्रस्तुत करेगा, जिससे न केवल काशीवासियों, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

प्रिवेंशन और टेक्नोलॉजी पर जोर

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य नीति के तहत पांच स्तंभों का जिक्र किया, जिसमें प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, समय पर जांच, सस्ता इलाज, छोटे शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं और टेक्नोलॉजी का विस्तार शामिल हैं। उन्होंने कहा, “अब हर नागरिक का औसत इलाज खर्च 25 प्रतिशत तक कम हुआ है।”

सीधी पहुंच और रोजगार के अवसर

प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि शंकरा आई हॉस्पिटल न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि मेडिकल छात्रों के लिए इंटर्नशिप और प्रैक्टिस के अवसर भी उपलब्ध कराएगा, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस हॉस्पिटल के उद्घाटन से काशी में स्वास्थ्य सेवा का नया अध्याय शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, “यह हॉस्पिटल न केवल काशी के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।”

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। प्रधानमंत्री का स्वागत लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी पर हुआ।

शंकरा आई फाउंडेशन नेत्र रोगियों के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है और यह देश के विभिन्न हिस्सों में 14 सुपर स्पेशियलिटी आई केयर अस्पतालों का प्रबंधन करता है।

The post पीएम मोदी ने वाराणसी में शंकरा आई हॉस्पिटल का किया उद्घाटन appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
हादसा: बेकाबू हाइवा से तीन की मौत, चालक नशे में था https://vishwavarta.com/accident-three-killed-due-to-uncontrolled-highway-driver-was-drunk/107415 Fri, 04 Oct 2024 03:49:38 +0000 https://vishwavarta.com/?p=107415 सोनभद्र। गुरुवार की देर शाम वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर सलखन में एक बेकाबू हाइवा की चपेट में आने से तीन लोगों, जिनमें दो मासूम भाई-बहन भी शामिल हैं, की मौत हो गई। हादसे में 6 वर्षीय अंशू, 4 वर्षीय जास्मीन और 27 वर्षीय अंशू उर्फ अन्नू गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घर के बाहर …

The post हादसा: बेकाबू हाइवा से तीन की मौत, चालक नशे में था appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
सोनभद्र। गुरुवार की देर शाम वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर सलखन में एक बेकाबू हाइवा की चपेट में आने से तीन लोगों, जिनमें दो मासूम भाई-बहन भी शामिल हैं, की मौत हो गई। हादसे में 6 वर्षीय अंशू, 4 वर्षीय जास्मीन और 27 वर्षीय अंशू उर्फ अन्नू गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घर के बाहर खेल रहे थे जब तेज गति से आ रहा हाइवा अनियंत्रित होकर उनके मकान में घुस गया।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। चालक नशे में धुत था। मृतकों के परिजनों ने घटना से गुस्साकर हंगामा मचाया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: ट्रैक्टर-ट्रक दुर्घटना में 10 की मौत, 3 घायल

तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय चौरसिया और उनकी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

इस हादसे ने क्षेत्र में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है।

The post हादसा: बेकाबू हाइवा से तीन की मौत, चालक नशे में था appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
धार्मिक विवाद: वाराणसी में मंदिरों से हटाई गईं मूर्तियां, जाने मामला… https://vishwavarta.com/religious-controversy-statues-removed-from-temples-in-varanasi-know-the-matter/107271 Tue, 01 Oct 2024 11:47:49 +0000 https://vishwavarta.com/?p=107271 वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में धार्मिक विवादों का नया मामला सामने आया है, जहां शिव और गणेश मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। आज सुबह सनातन रक्षक दल ने 11 मंदिरों से मूर्तियों को हटाकर बाहर रख दिया। बताया जा रहा है कि इस …

The post धार्मिक विवाद: वाराणसी में मंदिरों से हटाई गईं मूर्तियां, जाने मामला… appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में धार्मिक विवादों का नया मामला सामने आया है, जहां शिव और गणेश मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। आज सुबह सनातन रक्षक दल ने 11 मंदिरों से मूर्तियों को हटाकर बाहर रख दिया। बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत अब तक बड़ी गणेश और पुरुषोत्तम मंदिर से साईं की मूर्तियां हटा दी गई हैं, जबकि 100 और मंदिरों से मूर्तियां हटाने का कार्य अभी जारी है।

अभियान का आगाज़

इस विवादास्पद अभियान का आगाज़ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा किया गया था। उनका मानना था कि साईं बाबा की मूर्तियों को शिव और गणेश मंदिरों से नहीं होना चाहिए, और इस मुद्दे पर उन्होंने अपनी राय व्यक्त की थी। इसके बाद सनातन रक्षक दल ने इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए कई मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने का निर्णय लिया।

सनातन रक्षक दल ने घोषणा की है कि वह इस अभियान को जारी रखेगा और भविष्य में और भी मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाने की योजना बना रहा है। संगठन के सदस्यों का कहना है कि उनका उद्देश्य हिंदू धर्म के मूल प्रतीकों और मान्यताओं की रक्षा करना है।

यह भी पढ़ें: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जी.एम.सी. बालयोगी को सांसदों नें किया याद,जाने क्यूँ…

वाराणसी में चल रहा यह अभियान धार्मिक भावनाओं को उत्तेजित कर सकता है और इसकी प्रतिक्रिया से सामाजिक समरसता पर असर पड़ सकता है। इस मामले की गहनता को देखते हुए, प्रशासन को इस मुद्दे पर स्थिति को संभालने की आवश्यकता है ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। आगे की घटनाओं पर नजर रखना आवश्यक होगा, क्योंकि यह मुद्दा अब केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बनता जा रहा है।

The post धार्मिक विवाद: वाराणसी में मंदिरों से हटाई गईं मूर्तियां, जाने मामला… appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
काशी विद्वत परिषद ने तैयार की भोग प्रसाद की नई व्यवस्था, शुद्धता पर बड़ा फैसला,पढ़ें https://vishwavarta.com/kashi-vidvat-parishad-has-prepared-a-new-system-of-bhog-prasad-read/106841 Tue, 24 Sep 2024 13:11:58 +0000 https://vishwavarta.com/?p=106841 वाराणसी। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में लड्डू में चर्बी वाले घी के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद के बीच, काशी विद्वत परिषद ने देशभर के मंदिरों में भोग प्रसाद की नई व्यवस्था की पहल की है। नई प्रसाद व्यवस्था पर चर्चा काशी विद्वत परिषद के महामंत्री रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि इस संबंध …

The post काशी विद्वत परिषद ने तैयार की भोग प्रसाद की नई व्यवस्था, शुद्धता पर बड़ा फैसला,पढ़ें appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
वाराणसी। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में लड्डू में चर्बी वाले घी के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद के बीच, काशी विद्वत परिषद ने देशभर के मंदिरों में भोग प्रसाद की नई व्यवस्था की पहल की है।

नई प्रसाद व्यवस्था पर चर्चा

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि इस संबंध में संतों, व्यवस्थापकों और सरकार के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। परिषद ने सभी मंदिरों के लिए एक खाका तैयार किया है, जिसमें भोग प्रसाद में फल, पंचमेवा, बताशा और रामदाना चढ़ाने की पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव है।

मिलावट रहित भोग

इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की आस्था को सुरक्षित रखना और प्रसाद में मिलावट की संभावना को समाप्त करना है। दिव्य भोग तैयार करने के लिए, जो मंदिर अपनी गौशाला से उत्पादित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं, उन्हें भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में 21वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन

जल्द ही बैठक

रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही इस विषय पर देशभर के धर्माचार्यों के साथ बैठक की जाएगी, ताकि नई भोग प्रसाद व्यवस्था को सभी मंदिरों में लागू किया जा सके। इस पहल से श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण और श्रद्धा से भरा प्रसाद प्राप्त होगा, जिससे उनकी आस्था और विश्वास और भी मजबूत होगा।

The post काशी विद्वत परिषद ने तैयार की भोग प्रसाद की नई व्यवस्था, शुद्धता पर बड़ा फैसला,पढ़ें appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>