रायपुर: कांग्रेस मुख्यालय की दीवार में घुसी अनियंत्रित कार, तीन घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कांग्रेस मुख्यालय (राजीव भवन) की दीवार में जा घुसी। घटना के दौरान कार में तीन युवक घायल हो गए हैं।
तो वहीं इस हादसे में तीनों युवकों को चोटें आई हैं। वहीं कार के सामने वाले हिस्से के भी परखच्चे उड़ गए। इसके अवाला कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दुकान लगाने वालों को भी नुकसान हुआ है। दुकानों को ठोकर मारते हुए कार दीवार में जा घुसी। इसकी सूचना मिलने के बाद खम्हारडीह पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।