Thursday , February 20 2025
गुरु नानक जयंती 2024, प्रयागराज गुरुद्वारा आयोजन, लंगर प्रसाद प्रयागराज, शब्द कीर्तन, सिख धर्म कार्यक्रम, Guru Nanak Jayanti 2024, Prayagraj Gurudwara events, Langar Prasad Prayagraj, Shabad Kirtan Prayagraj, Sikh religion celebrations, गुरु नानक जयंती कीर्तन, गुरुद्वारा लंगर प्रसाद, प्रयागराज सिख समुदाय,
प्रयागराज में गुरु नानक जयंती

नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पारः गुरु नानक जयंती पर प्रयागराज के गुरुद्वारों में धूम

प्रयागराज। प्रयागराज में गुरु नानक देव जी की जयंती पर शुक्रवार को गुरुद्वारों में भव्य आयोजन किए गए। सुबह से ही गुरुद्वारों में सबद कीर्तन और अरदास की गूंज सुनाई दी। खुल्दाबाद स्थित श्री गुरु सिंह सभा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां रागी जत्थों ने गुरु वाणी की प्रस्तुति दी।

सैकड़ों श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हुए और भक्ति भाव से गुरुद्वारे में मत्था टेका। इसके अलावा, सिविल लाइंस और सेना क्षेत्र (सीओडी) के गुरुद्वारों में भी गुरु नानक जयंती पर विशेष आयोजन हुए।

गुरुद्वारों में दोपहर से ही लंगर प्रसाद की शुरुआत हुई, जिसमें सिख समुदाय के साथ अन्य धर्मों के लोगों ने भी भाग लिया। देर रात तक यह आयोजन अनवरत जारी रहा। श्रद्धालु सेवा में हाथ बंटाते और भक्तिभाव से भोजन ग्रहण करते नजर आए।

इस अवसर पर गुरुद्वारों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया। सीओडी और सिविल लाइंस गुरुद्वारों की सजावट विशेष रूप से लोगों को आकर्षित कर रही थी।

खुल्दाबाद, सिविल लाइंस और सीओडी के गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रम।

रागी जत्थों की गुरु वाणी से भक्तिमय हुआ माहौल।

श्रद्धालुओं ने सेवा में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

गुरुद्वारों में रोशनी और फूलों की सजावट ने खींचा ध्यान।

सिख समुदाय और अन्य धर्मों के लोगों की व्यापक भागीदारी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com