Tuesday , April 16 2024

पीएम मोदी ने दी कालाधन रखने वालों को चेतावनी

pmवडोदरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी लड़ाई का संकेत देते हुए काले धन के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की बात कही है।

गुजरात के वडोदरा में शनिवार को लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इनकम टैक्स डिक्लेरेशन स्कीम के तहत जो 65,000 करोड़ रुपये का काला धन मुख्यधारा में आया, वह बिना किसी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के आया, अगर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की जाती तो अंदाजा लगाइये कितना पैसा उजागर होता।

वडोदरा के नव्लाखी मैदान में 10,000 दिव्यांगों को सहायता किट प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में एनडीए सरकार आने से पहले सिर्फ घोटालों की खबरें आया करती थीं, पर एनडीए सरकार आने के बाद आज देश के आगे बढ़ने की खबरें आती है, पूरी दुनिया में भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ हो रही है।

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ रखी है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के जरिए गैस सब्सिडी और अन्य योजनाओं का पैसा, अब जन धन खाते के जरिए सीधे लोगों तक पहुंच रहा है, दलालों की भूमिका पूरी तरह खत्म कर दी गई है। सरकार ने इसके जरिए 36,000 करोड़ रुपये बचाए गए हैं।

मोदी ने कहा कि आईडीएस के तहत घोषित किए गए 65,000 करोड़ को मिलाकर, सरकार ने लगभग एक लाख करोड़ रुपए बचाए हैं। इस पैसे को गरीबों के कल्याण के लिए खर्च किया जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com