Wednesday , October 30 2024
प्रिंसिपल हत्याकांड भदोही, Principal Murder Bhadohi, एनकाउंटर में शूटर घायल,Shooter Injured in Encounter, गौरव सिंह हत्याकांड,Gaurav Singh Murder Case, पुलिस मुठभेड़,Police Encounter, भदोही पुलिस समाचार, Bhadohi Police News, भदोही प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर,Bhadohi Principal Yogendra Bahadur, हत्या की जांच,Murder Investigation,शूटर की गिरफ्तारी,Arrest of Shooter,
हत्याकांड का मास्टरमाइंड गौरव सिंह को लगी गोली

भदोही में प्रिंसिपल हत्याकांड के शूटर को एनकाउंटर में गोली मारी गई

भदोही । जिले में हुए प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। एनकाउंटर के दौरान दो वांटेड शूटरों से मुठभेड़ में एक शूटर के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके साथी को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह हत्याकांड 21 अक्टूबर को तब हुआ जब प्रिंसिपल कॉलेज जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड गौरव सिंह है, जिसने 27 साल पहले अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए प्रिंसिपल की हत्या का प्लान बनाया था। इस हत्या के लिए शूटरों को 5 लाख रुपये में काम पर रखा गया था। मंगलवार को पुलिस ने गौरव और एक शूटर कलीम को गिरफ्तार किया था, जबकि बाकी दो शूटरों को बुधवार को पकड़ा गया।

शनिवार की सुबह भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी दोनों शूटर बाइक पर आए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में शकील नामक शूटर के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों शूटरों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था।

प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह (55) की हत्या तब हुई जब वह अपने घर से कॉलेज जा रहे थे। दो हमलावरों ने उनकी कार रोकी और अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस ने इस हत्या की जांच के लिए 5 टीमें बनाई और 80 किलोमीटर क्षेत्र में 200 CCTV फुटेज की जांच की। पुलिस को एक फुटेज में शूटरों की फोटो मिली, जिससे उनकी पहचान संभव हुई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com