Wednesday , April 24 2024

प्रदेश में असुरक्षित है SC- ST: गहलोत

ashokजयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा शासन के दौरान प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्गों पर हो रहे अत्याचारों के कारण इन वर्गों में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो रही है।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका को निस्तारित करते हुए जो टिप्पणी की है वो राज्य सरकार के लिए शर्मनाक है।

सरकार की विफलता के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने कानून की सख्ती से पालना कराने, केन्द्रीय आयोग को अपना दायित्व निभाने तथा राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण को एससी-एसटी वर्ग में जागरूकता व निशुल्क विधिक सहायता के लिए भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उत्पीडन के मामले में राजस्थान देश में शीर्ष स्थान पर है, जो हम सबके लिए चिन्ता का विषय है। डेल्टा प्रकरण में राज्य सरकार अब तक सीबीआई जांच तक नहीं करवा पाई।

दलितों एवं आदिवासियों पर होने वाले अत्याचारों पर काबू पाने में भी भाजपा सरकार विफल रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति निरन्तर बदतर होती जा रही है। गृह मंत्री स्वयं अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बारां के निकट एक ग्रामीण राजकीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक द्वारा 15 वर्षीय दलित छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पीडित परिवार की रक्षा एवं सभी प्रकार की कानूनी सहायता मुहैया करानी चाहिए ताकि उत्पीडित बालिका को न्याय मिल सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com