रायबरेली। रायबरेली-प्रयागराज नेशनल हाईवे फोरलेन निर्माण का कार्य पूरा होने से महाकुंभ 2025 मेले में श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी और अच्छी खबर है।
महाकुंभ 2025 मेले के शुरुआत से पहले ही लगभग 106 किलोमीटर लंबे रायबरेली प्रयागराज नेशनल हाईवे फोरलेन पर नए साल के शुरुआत से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। इसके बन जाने से राहगीरों को समय की बचत होगी और सफर करना भी बहुत सुखद और सुगम हो जाएगा।
केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार फोरलेन महाकुंभ 2025 शुरू होने से पूर्व नेशनल हाईवे फोरलेन निर्माण समय से पूरा हो गया है। हरियाणा की कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार संगवान ने बताया कि केंद्र सरकार की मंशा के अनुसार समय से पूर्व निर्माण कार्य को पूरा करा लिया गया है।
कालूवाला के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र यादव ने यह दावा करते हुए बताया कि कालूवाला ने मात्र 11 महीने में 63.50 किमी रायबरेली से कुंडा से आगे लालगोपाल गंज तक अपना लक्ष्य फोरलेन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है। जब कि लक्ष्य 15 महीने का था।
बताते दें कि इस फोरलेन मार्ग पर सबसे पहले आर एंड सी इंफ्रा इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड फैजाबाद की कंपनी ने चार बाईपास बनाए हैं, जिनमें आलापुर, ऊंचाहार, बाबूगंज और जगतपुर शामिल हैं।
इसके अलावा रायबरेली शहर के निकट औघड़ भगवान आश्रम के पास प्रयागराज मार्ग सई नदी पर बना टू लेन पुल भी बनकर तैयार हो गया है, जिसकी लंबाई 80 मीटर और चौड़ाई 12.50 मीटर है। यह पुल 25 दिसंबर 2024 को को हैंडोवर कर यातायात शुरू करा दिया जाएगा।
नए साल में इस फोरलेन मार्ग पर वाहन चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। सुरेंद्र यादव ने बताया कि लगभग 5 से 10 फीसदी शेष काम पर तेजी से पूरा करने का प्रयास है जो दिसंबर माह के अंत तक हर हाल पूरा कर लिया जाएगा।
जहां आज भी रात दिन युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। हालांकि नए साल जनवरी से 10 दिन पहले ही फोरलेन पर लखनऊ से प्रयागराज वाहन पूरी तरह फर्राटा भर रहे हैं।
फोरलेन सड़क बनाने में कालूवाला कंस्ट्रक्शन कंपनी की
कुल 700 से अधिक मशीन और 3000 से अधिक लोगों ने रात दिन एक कर तब जाकर समय से एक माह पहले काम पूरा कर लिया है। 20 दिसंबर 2023 को कैंप कार्यालय खोला गया। नए साल जनवरी 2024 से काम शुरू हुआ था और दिसंबर 2024 में काम पूरा कर लिया गया है।
रिपोर्ट: रायबरेली से बीपी सिंह
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal