Saturday , April 20 2024

फिर घाटी में लगा 13 कि.मी लंबा जाम

ghatiजगदलपुर। गुरुवार को पेट्रोल टैंकर पलटा तो शनिवार को फिर 13 कि.मी लंबा जाम लगा रहा। इसकी वजह था टैंकर पलटने से फैला ईंधन।

प्रशासनिक अमला एहतियात की जानकारी पहले से लोगों को दे देता तो परेशानी कम हो सकती थी।

शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक वाहनों को न गुजरने देने से वाहनों की कतार घाटी के दोनों छोरों पर लगती चली गई।

जाम में फंसे लोगों का कहना था घाटी की मरम्मत में काफी पैसा और मेहनत जाया हो चुकी है अब तो 11 किमी लंबा संपर्क मार्ग बनाना ही बेहतर विकल्प रह गया है।

हालांकि, पहचाने गए वैकल्पिक मार्ग के दोनों किनारों से पेड़ों की कटाई शुरु की जा चुकी है। घाट उतरते ही पहला मोड़ इतना ऊंचा है कि भारी लोड लेकर चलने वाले वाहन, बड़े ट्रेलर ऊपर चढ़ नही पाते और जोर लगाते ही वहां खराब होकर फंस जाते हैं।

ड्राइवरों और वाहन मालिकों का कहना है कि प्रथम मोड़ के ऊंचे पहाड़ीनुमा चढ़ाई वाले घाट को अगर काटकर कम उंचा कर दिया जाए तो राहत मिल सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com