इस शख्स ने निकाला बर्फ हटाने का अनोखा तरीका, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में इनदिनों भारी बर्फबारी हो रही है। चारों तरफ बर्फ की चादर में लिपटी सड़क नजर आ रही है। ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक घर के आसपास की सड़क पर बर्फबारी के बाद बर्फ जमी नजर आ रही है।
इस बर्फ को हटाने के लिए एक शख्स ने इस तरीके का इस्तेमाल किया वो अपने आप में नया और बेहद अनोखा भी था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स कड़ाके की सर्दी में हाथ में बियर और सिगार लेकर बर्फ से पटी सड़क पर खड़ा है। पहले वह बीयर पीता है और उसके बाद सिगार पीने लगता है। उसके बाद वह हाथ में लगे पाइपलाइन से जलाकर बर्फ हटाने लगता है।
गौततलब है कि ये वीडियो अमेरिका के केंचुकी का है। वहीं वीडियो में बर्फ हटाता नजर आ रहा ये शख्स टिमोथी ब्रोनिंग है। वीडियो में टिमोथी बाथरोब पहने दिखाई दे रहे हैं उन्होंने एक हाथ में बीयर की कैन ले रही थी और दूसरे हाथ में उन्होंने पाइपलाइन ले रखी है। पहले वह बीयर पीते हैं और उसके बाद सिगार जलाते हैं और फिर आग के पाइपलाइन को जलाकर बर्फ हटाने लगते हैं।