गोवर्धनाथ मंदिर में नहीं मनेगी इस बार होली, कोविड नियमों के तहत होगा होलिका दहन

मंदसौर। नगर के जीवागंज स्थित प्रसिद्ध गोवर्धननाथ पुष्टीमार्गीय मंदिर में इस बार धुलेंडी पर होली का पर्व नहीं मनाया जायेगा। प्रशासन द्वारा कोविड नियमों के तहत अनुमति नहीं मिल पाने के कारण मंदिर के बगीचे में जो भव्य रूप से होली खेली जाती है, वह इस बार नहीं खेली जायेगी। इसलिए मंदिर में बुधवार को अंतिम दिन रंग गुलाल उड़ाकर भक्तों ने जमकर भगवान के साथ होली खेली।
उल्लेखनीय हैं कि गोवर्धननाथ मंदिर में बसंत पंचमी से ही रंगोंत्सव प्रारंभ हो जाता है। यहां पर रोज भक्तगण सुबह के दर्शन के समय रंग गुलाल उड़ाकर भगवान के साथ होली खेलते है पूरे 45 दिनों तक मंदिर रंग गुलाल उड़ाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना के कारण बड़े स्तर पर होने वाले रंग गुलाल के आयोजन को स्थगित कर दिया गया हैं। वहीं शुभ मुहूर्त में कोविड नियमों के तहत होली का दहन किया जायेगा।