Thomas Cup: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में, चीन से भिड़ेगा
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप(Thomas Cup) में रविवार को अपने ग्रुप सी टाई में आरहूस के सेरेस एरिना में ताहिती की टीम को 5-0 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पहले मैच से ही बनाई बढ़त
टाई के पहले मैच(Thomas Cup) में के लिए, 2019 विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने लुई ब्यूबियो को 21-5, 21-6 से हराकर भारत को पहली जीत दिलाई। इसके बाद समीर वर्मा ने रेमी रॉसी को 21-12, 21-12 से हराकर भारत को दूसरी जीत दिलाई।
टी-20 वर्ल्डकप में मालामाल होंगी टीमें, जानिए विनर को मिलेंगे कितने रुपए
दर्ज की जीत
भारत के किरण जॉर्ज ने एलियास मौब्लांक को केवल 15 मिनट में 21-4, 21-2 से हराकर भारत के लिए तीसरी जीत दर्ज की। सके बाद कृष्णा गराग और विष्णु पंजाला की युगल जोड़ी ने ग्लेन लेफोल और रेमी रॉसी को 21-8, 21-7 से हराया, जबकि टोक्यो ओलंपियन चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने इलायस मौब्लांक और हीवा यवोनेट को 21-5, 21-3 से हराकर क्लीन स्वीप किया। भारत अब गुरुवार को फाइनल ग्रुप मैच(Thomas Cup) में चीन से खेलेगा।