“महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 102 मोर्चों, 1026 पुलिसकर्मियों, वज्र वाहनों, ड्रोन और एंटी सबोटाज टीमों के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया है।”
प्रयागराज। आगामी महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने सात प्रमुख मार्गों को सुरक्षित करने के लिए विशेष सुरक्षा उपायों को लागू करने की योजना बनाई है। इन मार्गों में से 7 सड़कों और उनके आसपास के आठ जनपदों में कुल 102 मोर्चे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए 1026 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
सुरक्षा इंतजामों में पुलिसकर्मियों के अलावा, 113 होमगार्ड और पीआरडी के जवान, पांच वज्र वाहन, दस ड्रोन, और चार एंटी सबोटाज टीमों का समावेश किया गया है। यह विशेष सुरक्षा बल दिन-रात इन मार्गों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेगा।
इन कदमों के साथ, मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 मुख्य मार्गों पर व्यापक चेकिंग और फ्रिस्किंग की व्यवस्था की है। इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर सकें। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर इन सुरक्षा इंतजामों से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को गूगल ड्राइव लिंक के जरिए साझा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 12 लाख से अधिक निराश्रित गौवंश को मिलेगा संरक्षण
प्रयागराज की इन तैयारियों के चलते महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बार के महाकुंभ में सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से कृतसंकल्पित है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।