“महाकुम्भ 2025 के पौष पूर्णिमा स्नान के मौके पर उमा भारती ने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसी व्यवस्था नहीं देखी।”
महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के शुरुआत के साथ पौष पूर्णिमा के शाही स्नान का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद साध्वी उमा भारती ने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन की जमकर तारीफ की।
उमा भारती ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह 1977 से महाकुम्भ में स्नान करती आ रही हैं, और इस बार महाकुम्भ की व्यवस्थाओं से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उतरी, तो मुझे तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाएं और सुरक्षा इतनी प्रभावशाली लगी कि पहले कभी ऐसी व्यवस्था नहीं देखी। ठंड के बावजूद, योगी सरकार ने ठंड से मुकाबला करने के लिए बेहतरीन इंतजाम किए हैं।”
उमा भारती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतवासियों की ओर से बधाई दी और कहा, “धन्य है भारत, धन्य है श्री प्रयागराज और धन्य है महाकुम्भ।”
इस मौके पर महाकुम्भ में देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal