Wednesday , January 8 2025
महाकुंभ 2025 निमंत्रण, सूर्य प्रताप शाही, गिरिराज सिंह, महाकुंभ प्रयागराज, महाकुंभ आयोजन 2025, महाकुंभ सुरक्षा व्यवस्था, महाकुंभ पर्यावरण सुरक्षा, महाकुंभ स्वास्थ्य सेवाएं, प्रयागराज महाकुंभ, Kumbh 2025 invitation, Giriraj Singh, Prayagraj Kumbh, Kumbh mela preparations, Kumbh environment protection, Kumbh security measures,महाकुंभ 2025 निमंत्रण, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गिरिराज सिंह महाकुंभ निमंत्रण, महाकुंभ प्रयागराज, Kumbh mela 2025 invitation, Giriraj Singh Kumbh invitation, Kumbh mela environment protection,
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को महाकुंभ का न्यौता देने पहुंचे मंत्री सूर्यप्रताप शाही

यूपी के कृषि मंत्री ने किस केंद्रीय मंत्री को दिया महाकुंभ का न्यौता?जानें

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया। महाकुंभ-2025 का यह ऐतिहासिक आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित होगा। इस अवसर पर मंत्री शाही ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ के आयोजन को दिव्य, भव्य और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि इस बार महाकुंभ को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए मेला क्षेत्र में डेढ़ लाख से अधिक शौचालय बनाए गए हैं। सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है और पर्यावरण संरक्षण के लिए तीन लाख पौधे लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सात स्तरीय सुरक्षा चक्र, 2,750 सीसीटीवी कैमरे और अत्याधुनिक एआई आधारित निगरानी प्रणाली का उपयोग किया जाएगा।

स्वास्थ्य सुविधाओं में 100 बेड का अस्पताल और आईसीयू की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज को सजाने के लिए ’पेंट माई सिटी’ अभियान चलाया गया है, जिसमें 35 लाख वर्गफुट क्षेत्र में वॉल पेंटिंग की गई है। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 101 स्मार्ट पार्किंग स्थल और 1,249 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है। इस बार डिजिटल खोया-पाया केंद्र और गूगल मैप इंटीग्रेशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com