Friday , December 20 2024
यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा, UP Board Practical Exam, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट, UP Board High School, UP Board Exam Dates, यूपी बोर्ड 2025, UPMSP Pre-Board Exams, High School Exam UP, Intermediate Exam UP, यूपी बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी, UPMSP Monitoring Exam, यूपी बोर्ड 2025 परीक्षाएं, UP Board Schedule,
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का ऐलान

यूपी बोर्ड 2025:जानें कैसे होगी इस बार की परीक्षाएं?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 2025 में आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। सचिव भगवती सिंह के अनुसार, यह परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहला चरण 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल के जिलों में होगी। वहीं, दूसरा चरण 1 से 8 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के जिलों में आयोजित होगा।

इन परीक्षाओं की शुचिता को बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी, ताकि आवश्यकता होने पर जांच की जा सके। इसके अलावा, विद्यालय स्तर पर कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं 4 से 10 जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी।

हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर होंगी और कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। 10 जनवरी से परीक्षा के अंक UPMSP की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com