यूपी बोर्ड परीक्षा की नई समय सारिणी जारी, 8 मई से होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आठ मई से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में बुधवार को पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
बता दें कि पहले बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से 12 मई तक प्रस्तावित थी पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। नए कार्यक्रम के मुताबिक, परीक्षा आठ मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी।
हाईस्कूल की परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 12 दिनों में 25 मई को समाप्त होगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में पूरी होकर 28 मई 2021 को समाप्त होगी। इसके पहले 2020 में भी हाईस्कूल की परीक्षा का इसी तरह 12 दिनों में व इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिनों में सम्पन्न हुई थी।
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 1674022 छात्र और 1320290 छात्राओं को मिलाकर कुल 2994312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1473771 छात्र व 1135730 छात्राएं मिलाकर कुल 2609501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।