Thursday , January 2 2025
लखनऊ पुलिस ऑपरेशन ऑल आउट, नए साल की सुरक्षा व्यवस्था, लखनऊ में चेकिंग अभियान, पुलिस हॉटस्पॉट, नए साल की तैनाती, ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग, लखनऊ पुलिस नए साल पर, New Year Operation, Lucknow Police Security, Police Action Plan New Year,
डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार

यूपी डीजीपी की बैठक: जानें नए साल को क्या है पुलिस की तैयारियां?

लखनऊ। नए साल और उसके मद्देनजर होने वाले जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए सोमवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित कमिश्नर के कैंप कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर, सीपी, जेसीपी और विभिन्न जोन के डीसीपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान नए साल के जश्न के मद्देनजर लखनऊ पुलिस की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई और ऑपरेशन ऑल आउट की घोषणा की गई।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि ऑपरेशन ऑल आउट का उद्देश्य नए साल के जश्न के दौरान पुलिस की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करना है। इसके तहत जिले के विभिन्न थानों और चौकियों के पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात होंगे ताकि जनता को अधिक से अधिक पुलिस का एहसास हो और अराजक तत्वों में पुलिस का भय बना रहे।

लखनऊ के प्रमुख हॉटस्पॉट स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां नए साल के जश्न के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। लुलु और प्लासियो मॉल, समिट बिल्डिंग जैसे स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इन स्थानों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी और शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग, और पब्लिक प्लेस पर नशेबाजी की चेकिंग की जाएगी।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी बैठक की। इस बैठक में एडीजी एलओ अमिताभ यश भी उपस्थित थे। डीजीपी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि नए साल के दौरान किसी को भी अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com