लखनऊ,उत्तर प्रदेश। पीएम आवासों के निर्माण के मामले में उत्तर प्रदेश अन्य राज्य सरकारों में अपेक्षा सबसे आगे है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन लाभार्थियों को आवासों के लिए धनराशि आवंटित की गयी है, उन्हें अतिशीघ्र पूरा कराया जाय। उप मुख्यमंत्री द्वारा आवासों के निर्माण कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है।
पीएम आवासों के निर्माण
ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि दो दिन पहले सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि डिलेड हाउस की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की जाय और निर्माण पूर्ण कराया जाय। प्रदेश को वर्ष 2016-17 से अब तक 36.15 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष अब तक 35.85 लाख आवास का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। लगभग 30 हजार आवास निर्माणाधीन है।
You may read : पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होने पर सीएम योगी ने अभ्यर्थियों को दी बधाई
लक्ष्य के सापेक्ष 99.21 प्रतिशत आवास पूर्ण करा दिये गये है। 98.72 प्रतिशत आवास बनाकर बिहार दूसरे स्थान पर व 98.04 प्रतिशत बनाकर राजस्थान तीसरे स्थान व अरुणाचल प्रदेश 98 प्रतिशत आवास पूर्ण कर चौथे स्थान पर है। श्री प्रियदर्शी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शीघ्र ही 99.50 प्रतिशत आवास पूर्ण करने जा रहा है।