यूपी शुगर मिल में इंजीनियर एवं अन्य पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी फैक्ट्रीज़ फेडरेशन लिमिटेड (UP Sugar Mill Recruitment 2021) ने जनरल मैनेजर, चीफ इंजीनियर, चीफ अकाउंटेंट, चीफ केमिस्ट, चीफ गन्ना ऑफिसर और डिस्टलरी मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 10 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2021
UP Sugar Mill Recruitment 2021 पदों का विवरण
जनरल मैनेजर – 12 पद
चीफ इंजीनियर – 13 पद
चीफ केमिस्ट – 20 पद
चीफ अकाउंटेंट – 12 पद
चीफ गन्ना ऑफिसर – 20 पद
डिस्टिलरी मैनेजर – 6 पद
शैक्षणिक योग्यता
जनरल मैनेजर – राष्ट्रीय स्तर के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमबीए के साथ न्यूनतम योग्यता स्नातक / स्नातकोत्तर या B।E।/B।Tech/B।Sc(Eng।) या ANSI, कानपुर / VSI, पुणे से सुगर टेक्नोलॉजी में P।G या C।A/ICWA/ICMA या M।Sc। (एग्सेरीकल्चर) या B.Tech (केमिकल इंजी।)। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
यहां पुलिस विभाग में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, बढ़ी एप्लिकेशन की लास्ट डेट
चीफ इंजीनियर – B।E/B।Tech/B।Sc(Eng।) या समकक्ष।