Thursday , February 20 2025
नरसिंहानंद के विवादित बयान पर सहारनपुर में हंगामा, पुलिस चौकी पर पथराव

नरसिंहानंद के विवादित बयान पर सहारनपुर में हंगामा, पुलिस चौकी पर पथराव

सहारनपुर। महंत नरसिंहानंद के बयान के विरोध में सहारनपुर में हिंसक प्रदर्शन हुआ। स्थानीय पुलिस चौकी पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया, जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

Read it Also :- मेडिकल कॉलेज परिसर में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र का शव मिला

सहारनपुर की देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम गांव के सैकड़ों लोग विभिन्न संगठनों के साथ पुलिस चौकी पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, ज्ञापन सौंपने के बाद कुछ नवयुवकों ने अचानक चौकी पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई।

इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल होने की सूचना है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया, और अतिरिक्त फोर्स भेजी गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों को वहां से भगा दिया।

पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं। जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com