Uttar Pradesh: राज्य में हुए बदलाव, 11 पीपीएस अधिकारियों को किया गया ट्रान्सफर
राज्य(Uttar Pradesh) सरकार ने रविवार की सुबह बड़े पैमाने पर पीपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी की ओर से यह पुष्टि करते हुए बताया कि 11 पीपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं।

कुछ इस तरह है क्रम
तबादलों के तहत धनन्जय सिंह कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती से एटा भेजा गया है। इसी तरह विनोद कुमार को एएसपी एसटीएफ लखनऊ(Uttar Pradesh),राघवेंद्र मिश्रा को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ, मनीष चन्द्र सोनकर को झांसी से कानपुर नगर का अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।
UP विधानसभा चुनाव 2022 : जानिए किस महीने में हो सकते हैं चुनाव, क्या है बहुमत का आंकड़ा
यहाँ भी जायेंगे नये अधिकारी
मुकेश प्रताप सिंह को औरैया से बरेली, ह्रदेश कठेरिया को लखनऊ, अरुण चन्द्र को सिद्धार्थ नगर से आगरा,स्नेहलता को एटा, सच्चिदानंद को साइबर क्राइम , अनुराग सिंह को यातायात मुजफ्फरनगर और हरेन्द्र कुमार को यातायात मथुरा भेजा गया।