Thursday , January 2 2025
जलगांव हिंसा न्यूज़, सामुदायिक तनाव जलगांव, कर्फ्यू महाराष्ट्र, मंत्री की पत्नी विवाद, गाड़ियां और दुकानें जलीं, Jalgaon Violence News, Communal Tension Jalgaon, Curfew in Maharashtra, Minister's Wife Car Accident, Shops and Cars Burnt, जलगांव में हिंसा, दुकानों को आग, गाड़ियां जलकर खाक, मंत्री की पत्नी विवाद, सामुदायिक हिंसा, Violence in Jalgaon, Shops Burnt Jalgaon, Cars Torched Maharashtra, Communal Violence, Curfew Imposed, #जलगांव_हिंसा, #महाराष्ट्र_कर्फ्यू, #दुकानें_और_गाड़ियां_जलीं, #सामुदायिक_तनाव, #मंत्री_पत्नी_विवाद, #JalgaonViolence, #MaharashtraCurfew, #ShopsBurnt, #CommunalTension, #MinisterWifeIncident,
हिंसा में जलती हुईं गाड़ियां

न्यू ईयर पर जलगांव में हिंसा: दुकानों और गाड़ियों को किया आग के हवाले

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के जलगांव में नए साल के जश्न के बीच सामुदायिक तनाव भड़क गया, जो हिंसा में बदल गया। विवाद की शुरुआत मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी की कार से एक युवक की बाइक टकराने के बाद हुई। मामूली झगड़ा जल्द ही दो समुदायों के बीच बड़े संघर्ष में बदल गया।

दुकानों और गाड़ियों को फूंका:
हिंसा के दौरान 15 से अधिक दुकानों और 13 कारों को आग के हवाले कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई और जगह-जगह तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं।

प्रशासन की कार्रवाई:
स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने जलगांव में कर्फ्यू लागू कर दिया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मंत्री की प्रतिक्रिया:
मंत्री गुलाबराव पाटिल ने घटना पर खेद जताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस की जांच जारी:
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हिंसा के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है। घटना से जुड़े कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com