Wednesday , May 21 2025
Representative image

पहले हालचाल पूछा फिर मारी गोली: बलिया में व्यापारी नेता पर जानलेवा हमला

बलिया जिले में बुधवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक दवा कारोबारी और व्यापारी नेता अरुण गुप्ता को बदमाशों ने गोली मार दी। यह वारदात व्यापारी नेता पर हमला जैसी घटनाओं की बढ़ती श्रृंखला में एक और गंभीर कड़ी साबित हुई। घटना के वक्त कारोबारी सुबह घर के पास टहल रहे थे, तभी बुलेट सवार दो बदमाशों ने पहले बातचीत की और फिर कमर में गोली मार दी।

गंभीर रूप से घायल अरुण गुप्ता को तुरंत जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के तुरंत बाद ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में भारी आक्रोश और डर का माहौल बन गया है।

अरुण गुप्ता, जो फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भी हैं, उन पर दिनदहाड़े हुआ हमला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। उनके घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

👉 Read it also :

घटना के बाद अरुण गुप्ता की बेटी फाल्गुनी ने मीडिया से कहा कि, “हमारे परिवार से कई लोग जलते हैं। कुछ दुश्मन हमारे अपने घर के ही हैं।” इस बयान ने इस हमले को और भी रहस्यमयी बना दिया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर सरकार पर निशाना साधा और कहा, “प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उत्तर प्रदेश अब अपराधियों की पसंदीदा जगह बन गया है।”

दूसरी ओर व्यापारियों ने एक आपात बैठक कर घटना की कड़ी निंदा की। गुरुवार को व्यापारी संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलेगा और पूरे मामले पर विस्तृत जानकारी लेकर आगे की रणनीति तय करेगा। व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com