Thursday , January 9 2025
स्वच्छ सुजल गांव, जल जीवन मिशन, बुंदेलखंड जल समस्या, जल संरक्षण, महाकुम्भ 2025, पीएम आवास, सीएम आवास, सोलर एनर्जी, जल मंदिर, डिजिटल गेमिंग जोन, जलप्रसाद, जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश, Clean Water Mission, Water Conservation, Bundelkhand Water Crisis, Digital Water Gaming Zone, Swachh Sujal Gaon, MahaKumbh 2025, Solar Energy, Digital Water Corner, स्वच्छ जल, जल जीवन मिशन, जल मंदिर, जल संरक्षण, डिजिटल गेमिंग जोन, जल जीवन के फायदे, जलापूर्ति, जल का संरक्षण, जलप्रसाद, Clean Water, Water Mission, Water Temple, Water Conservation, Digital Water Education, Swachh Gaon, Solar Energy for Water, Digital Corner,

जल जीवन मिशन से बुंदेलखंड के हर घर में जल, महाकुम्भ में देखेंगे बदलाव

महाकुम्भ 2025 में यूपी के ‘स्वच्छ सुजल गांव’ की प्रदर्शनी एक नई शुरुआत का प्रतीक होगी, जो जल जीवन मिशन द्वारा बुंदेलखंड के गांवों में किए गए बदलावों को दर्शाती है। यह प्रदर्शनी 10 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुम्भ क्षेत्र में बसी होगी, और इसमें लगभग 40 हजार स्क्वायर फिट क्षेत्र में जल जीवन मिशन की सफलता, पीएम आवास, सीएम आवास, और ग्राम पंचायत के विकास की कहानी दिखाई जाएगी।

इस प्रदर्शनी में, ग्रामीण महिलाओं को मंच प्रदान किया जाएगा, जो पानी की कमी के कारण अपने जीवन में आए बदलाव की कहानी साझा करेंगी। गांव में एक ‘जल मंदिर’ भी होगा, जिसमें भगवान शिव के रूप में जल संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। इसके अलावा, डिजिटल गेमिंग जोन और डिजिटल कॉर्नर के माध्यम से लोग जल जीवन मिशन, जल संरक्षण और स्वच्छ जल के महत्व को समझ सकेंगे।

यूपी के ग्रामीण डिजिटल स्क्रीन के जरिए अपने गांव में जल, टैब, और जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी पा सकेंगे। इस दौरान, ‘अतिथि देवो भवः’ के तहत आगंतुकों को जल प्रसाद भी प्रदान किया जाएगा, जिसमें संगम का जल और जल जीवन मिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण सामग्री होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com