Tuesday , January 14 2025
उत्तर प्रदेश मौसम, यूपी मौसम, ठंड और कोहरा, उत्तर प्रदेश बारिश, शीतलहर यूपी, यूपी स्कूल बंद, यूपी मौसम 2025, ओले और बारिश यूपी, सहारनपुर कोहरा, पश्चिमी विक्षोभ, UP weather, Uttar Pradesh weather, Cold wave UP, Fog in UP, UP rain and hailstorm, Schools closed in UP, Weather forecast Uttar Pradesh, Hailstorm and Cold wave, Uttar Pradesh cold wave, Foggy weather UP, यूपी मौसम, उत्तर प्रदेश ठंड, यूपी में बारिश, सहारनपुर कोहरा, यूपी स्कूल बंद, शीतलहर यूपी, ओले यूपी, यूपी मौसम 2025, पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर प्रदेश का मौसम, UP fog, Weather UP, Hailstorm in UP, Cold wave in UP, UP Schools closed due to cold, Cold weather in UP, Uttar Pradesh rain and fog, Hailstorm weather UP,

यूपी में मौसम ने फिर लिया मोड़, 19 जनवरी तक ठंड और बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में आज से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। 43 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। सहारनपुर में तो विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है, जिससे सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ा है। लोग वाहन में लाइट जलाकर रेंगते हुए सड़क पर चल रहे हैं।

इसके साथ ही ठंड के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 1 से कक्षा 8 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह स्थिति 19 जनवरी तक बनी रह सकती है, क्योंकि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण कड़ाके की ठंड बढ़ने का अनुमान है।

सोमवार को फतेहपुर उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो हफ्तों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड और शीतलहर बढ़ेगी। इसके कारण यातायात में भी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

इस मौसम के कारण सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, विशेष रूप से उन इलाकों में जहां घना कोहरा और बारिश हो रही है। इसके साथ ही ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े पहनने और घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com