पश्चिम बंगाल : सिलीगुड़ी पहुंचे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
सिलीगुड़ी । तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी रविवार सुबह बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। बागडोगरा एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने पारंपरिक तरीके से उनका ज़ोरदार स्वागत किया।

हालांकि इस दौरान वे पत्रकारों से बिना मुखातिब हुए सीधा सड़क मार्ग से अलीपुरद्वार के लिए निकल गए।
हरीश रावत हुए सीएम त्रिवेंद्र के मुरीद, अपनी ही पार्टी की उम्मीदों पर फेर रहे पानी
जानकारी के अनुसार आज शुभेंदु अधिकारी अलीपुरद्वार और फालाकाटा में रथ यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद देर शाम तक सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो जायेंगे। जहां वे भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक कार्यालय जयमुनि भवन में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे।