डब्लूएचओ का बड़ा दावा, 82 देशों में पाया गया ब्रिटेन में मिला कोरोना वेरिएंट
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के अध्यक्ष मारिया नेव खर्खोवे ने कहा है कि यूके में पाया गया कोरोना वेरिएंट 82 देशों में पाया गया है। जबकि दक्षिण-अफ्रीका में पाया गया कोरोना वेरिएंट 39 देशों में पाया गया है।

इसके अलावा ब्राजील में पाया गया कोरोना वेरिएंट नौ देशों में पाया गया है।
किसान आंदोलन पर बुधवार को होगी राज्यसभा में चर्चा, विपक्ष की मांग पर सभापति का ऐलान
इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि वहां कोरोना के नए प्रकार के 471 मामले सामने आए हैं जबकि ब्राजील में पाए गए वेरिएंट का एक मामला सामने आया है।