“उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाज़ी तेज़। ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर लगाया मुस्लिम वोटबैंक की राजनीति का आरोप। कुंभ और EVM को लेकर अखिलेश के तंज पर BJP का पलटवार।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल मुस्लिम वोटबैंक की राजनीति करते हैं। राजभर ने सवाल उठाया, “अगर मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग था, तो अखिलेश ने खुदाई क्यों नहीं करवाई, जब वे खुद मुख्यमंत्री थे?”
उन्होंने कहा कि सपा का मकसद हमेशा से मुस्लिम वोटबैंक का इस्तेमाल करना रहा है। राजभर ने दावा किया कि मोदी-योगी सरकार में पहली बार मुस्लिम बच्चों ने बड़ी संख्या में IAS परीक्षा पास की।
अखिलेश का पलटवार
अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में EVM और महाकुंभ की तैयारियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “राजभवन में अवैध निर्माण हो रहा है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और गन्ने की कीमत तय करने में विफल रही है।”
कुंभ पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ में लोग खुद आते हैं, निमंत्रण नहीं दिया जाता।
BJP का पलटवार
BJP सांसद दिनेश शर्मा ने अखिलेश के बयान को उनकी कर्तव्यहीनता बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कुंभ के लिए इतनी बेहतर व्यवस्थाएं की हैं कि पूरी दुनिया हैरान है।
EVM और विकास के मुद्दे पर बयान
अखिलेश ने EVM पर भरोसे की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा, “जर्मनी की सुप्रीम कोर्ट ने EVM पर रोक लगाई है। हमें भी बैलेट की ओर लौटना चाहिए।”
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल