जौनपुर। जनपद के नवागत जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने शनिवार को 4 बजे कोषागार कार्यालय में पहुंचकर चार्ज लिया। वहीं पर अधिकारियों ने बुके देकर नवागत डीएम का स्वागत किया।
YOU MAY ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी के आवास में गौ माता ने दिया ‘दीपज्योति’ को जन्म
डीएम दिनेश चंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता के सहयोग व मीडिया के फीड बैक के माध्यम से किसी भी समस्या को निस्तारित करने की दिशा में तभी सार्थक कदम उठ सकता है। जब उसको हम गहराई तक जाने और मूल कारण क्या है और कैसे उसका निस्तारण हो सकें। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी के नेतृत्व में जितनी भी योजनाएं हैं, उसे क्रियान्वित किया जाएगा। पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यालय के अधिकारी मुख्यालय पर रहें। शासन का निर्देश है वो भी किया जाएगा।आईजीएआरएस की जो भी शिकायत होगी सबसे पहले शिकायतों को पंजीकृत कराना है। उसकाे सक्षम अधिकारी को भेज कर गुणावत्तापूर्ण निस्तारण होगा। फिर मेरे द्वारा रेंडम चेकिंग कराई जायेगी। कंट्रोल रूम बनाकर उससे बात करके निस्तारण करेंगे।