Saturday , January 4 2025
योगी अपना दल विवाद, आशीष पटेल बयान, अनुप्रिया पटेल BJP नाराजगी, STF विवाद योगी, BJP-अपना दल संबंध, Yogi Apna Dal controversy, Ashish Patel statement, Anupriya Patel BJP anger, STF controversy Yogi, BJP-Apna Dal alliance, योगी-अपना दल तकरार, BJP नाराज अनुप्रिया, STF विवाद आशीष पटेल, योगी से आशीष पटेल मुलाकात, Yogi-Apna Dal clash, BJP angry Anupriya, STF controversy Ashish Patel, Ashish Patel meets Yogi,
आशीष पटेल की सीएम से मुलाकात

योगी-अपना दल तकरार: आशीष पटेल ने की सीएम से मुलाकात, BJP और संघ ने दिखाई नाराजगी

लखनऊ। योगी सरकार और अपना दल (एस) के बीच तनाव अपने चरम पर है। शनिवार को योगी आदित्यनाथ और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के बीच 30 मिनट तक बैठक हुई। बैठक में आशीष पटेल ने सरकार के खिलाफ दिए गए अपने बयानों पर सफाई दी और आगे ऐसा न करने का आश्वासन दिया।

  1. बयानबाजी पर BJP की नाराजगी:
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अनुप्रिया पटेल को फोन कर संयम बरतने की सलाह दी।
  • संघ ने भी अपना दल (एस) की बयानबाजी पर आपत्ति जताई।

2. STF पर आरोप:

  • आशीष पटेल ने एसटीएफ को “षड्यंत्र की जड़” करार दिया।
  • उन्होंने कहा, “पैर पर गोली मारने वाले अधिकारी अगर हिम्मत है तो सीने पर गोली मारें।”
  1. योगी का रुख सख्त:
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयानबाजी पर नाराजगी जताई।
  • केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर ऐसे मामलों पर अनुशासन लागू करने को कहा।

4. अपना दल का पक्ष:

  • प्राविधिक शिक्षा में हुए पदोन्नति विवाद पर आशीष पटेल ने योगी से चर्चा की।
  • योगी ने कहा कि सभी मुद्दे गठबंधन के उचित मंच पर उठाए जाएं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com