Breaking : राकेश टिकैत का ऐलान, चलता रहेगा आंदोलन, नहीं खाली करेंगे गाजीपुर बॉर्डर
नोएडा। उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन को देखते हुए राज्य सरकार एक्शन में आ गई है। यूपी-दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश प्रशासन यहां पर किसानों के टेंट हटाने में जुट गया है। वहीं दूसरी तरफ राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि वे सरेंडर नहीं करेंगे, किसानों का आंदोलन पहले की तरह ही चलता रहेगा।

रात तक किसान आंदोलन खत्म करने की तैयारी में योगी सरकार, जिलों के डीएम को जारी किए ये आदेश
प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के डीएम को आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में कहा गया है कि रात तक गाजीपुर बॉर्डर को किसानों से खाली कराया जाए।
इसके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर बसें पहुंच चुकी हैं। गाजीपुर में अभी लगभग 12 सौ किसान मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश में अभी दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर धरना चल रहा है। वहीं मथुरा और आगरा में चल रहा प्रदर्शन खत्म हो गया है। बरेली, बागपत, नोएडा और बुलंदशहर में भी धरना खत्म हो चुका है।