“संभल हिंसा के चौथे दिन योगी सरकार ने उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया है। पत्थरबाजों के पोस्टर सार्वजनिक किए जाएंगे। ADG रमित शर्मा ने सख्त कार्रवाई की बात कही है।”
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा का बुधवार को चौथा दिन है। योगी सरकार ने हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की घोषणा की है। जिन लोगों पर पत्थरबाजी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है, उनके पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। साथ ही, हुए नुकसान की भरपाई इन्हीं लोगों से की जाएगी।
ADG रमित शर्मा ने बताया कि हिंसा के दौरान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जो भी पत्थरबाजी करते हुए कैमरे में दिखेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम ने पेट्रोल की खुले में बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
इसी बीच, शहर काजी ने जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद न आने की अपील की है। उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से मस्जिदों के सर्वे को लेकर हस्तक्षेप की मांग की है।
संभल पुलिस ने दो नए वीडियो जारी किए हैं, जिनमें आरोपी सीसीटीवी कैमरे तोड़ते नजर आ रहे हैं। हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट चौथे दिन भी बंद है। हालांकि, शहर के अन्य इलाकों में बाजार खुलने लगे हैं।
24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान यह हिंसा भड़की थी, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, क्षेत्रीय विवादों और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”
मनोज शुक्ल