“दीपोत्सव पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “बजरंगबली की गदा सनातन विरोधियों पर चलेगी।” अयोध्या को दुनिया में सम्मान दिलाने वाले इस आयोजन में उन्होंने राम मंदिर निर्माण के बलिदान को याद करते हुए इसे हर हिंदू की आस्था का केंद्र बताया। जानिए, सीएम योगी का पूरा संबोधन।“
अयोध्या।अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारसेवकपुरम में लोगों को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि “जो सोएगा, वो खोएगा।” उन्होंने संकल्प लिया कि बजरंगबली की गदा सनातन विरोधियों पर चलेगी और भारत को नुकसान पहुंचाने वाले अब बर्दाश्त नहीं होंगे।
योगी ने कहा, “पहले लोग मुझसे कहते थे, ‘योगी जी, एक काम करो मंदिर का निर्माण करो।’ हमने लोगों की मांग को पूरा किया, और अब ये जनता की जिम्मेदारी है कि इस सम्मान को बुलंदियों तक पहुंचाए।” सीएम ने माझी समुदाय की महिलाओं और बच्चों को मिठाई और गिफ्ट भी बांटे, साथ ही कहा कि दीपोत्सव अयोध्या की पहचान बन चुका है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर दी सभी को शुभकामनाएं
अयोध्या का यह उत्सव न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पूरे भारत और दुनिया में रामभक्तों के लिए गर्व का क्षण है। सीएम ने कहा, “500 साल का इंतजार समाप्त हो गया। राम मंदिर अब हर हिंदू की आस्था का केंद्र है।”
योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव का जिक्र करते हुए इसे अयोध्या की नई पहचान बताया और सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस पहचान को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है और हर किसी को समाज के साथ मिलकर त्योहारों को मनाना चाहिए।
योगी ने अयोध्या के लोगों से अपील की कि दीपोत्सव का यह उत्सव आने वाले वर्षों में भी इसी उत्साह के साथ मनाएं और इसे विश्व स्तर पर अयोध्या की पहचान बनाएं।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल