“उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। इजराइल में भारतीय श्रमिकों की बढ़ती मांग और भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 के तहत 9,000 से अधिक श्रमिकों को रोजगार प्राप्त हुआ है।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य के युवाओं को खेती, उद्योग, और सॉफ्टवेयर से लेकर हर क्षेत्र में नए कौशल सीखने का अवसर मिल रहा है। राज्य के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हाल ही में भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 में प्रतिभाग किया और इसके तहत 5,000 लोगों को इजराइल भेजने का ऐलान किया।

इजराइल में कुशल भारतीय श्रमिकों की मांग में तेजी आई है, और इस अभियान के तहत अब तक 9,000 से अधिक श्रमिकों को इजराइल में रोजगार प्राप्त हो चुका है। इन श्रमिकों को भवन निर्माण, मॉल प्रबंधन, और तकनीकी कार्यों में काम करने के अवसर मिल रहे हैं, जिनमें उन्हें ₹1.25 लाख से ₹1.5 लाख तक का मासिक वेतन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : सीएम ने जस्टिस मालवीय के परिजनों से मिलकर जताई संवेदना, योगदान को किया याद
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत, इजराइल सरकार के साथ हुए एमओयू के जरिए राज्य के कुशल श्रमिकों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। इसके अलावा, इजराइल में काम करने वाले श्रमिकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे अपनी कार्यस्थल पर दक्षता से कार्य कर सकें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal