सिंगापुर,इंडोनेशिया में तीन दिन लगे जाम में फंसकर 12 लोगों की मौत हो गयी है। जावा द्वीप के एक कस्बे की ओर ईद उल फितर के त्योहार के लिए जाने वालों का यातायात जाम 23 मील (21 किलोमीटर) लम्बा रहा।इंडोनेशिया के एक अधिकारी के अनुसार, जाम में फंसकर लोगों की मौत एक दिन में न होकर कई दिनों में हुई।मुसलमानों के एक महीने के रोजे के बाद मनाये जाने वाले ईद-उल-फितर के त्योहार के अवसर पर जावा द्वीप की सड़कों पर इस प्रकार का जाम हर वर्ष लगता है और दम घुटने से लोगों की मौत हो जाती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal