लंदन । विम्बलडन में भारतीय चुनौती आज समाप्त हो गई जब मिश्रित युगल में लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस तीसरे दौर में ब्रिटेन के हीथर वाटसन और फिनलैंड की हेनरी कोंटिनेन से हारकर बाहर हो गए । वाटसन और कोंटिनेन की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 3 . 6, 6 . 3, 6 . 2 से जीत दर्ज की । पेस और हिंगिस के लिये यह हार इसलिये भी शर्मनाक रही कि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पहला मैच साथ में खेल रही थी जिन्हें पहले दो दौर में वाकओवर मिला था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal