Thursday , December 26 2024

यूपी में 11 जुलाई को लगाए जाएगें पांच करोड़ पौधे

poलखनऊ। प्रदेश सरकार ग्रीन यूपी क्लीन यूपी अभियान के तहत आगामी 11 जुलाई को एक साथ पूरे प्रदेश पांच करोड़ पौधों को रोपित करने का काम करेगी जो कि  विश्व मंे अनूठा अभियान होगा। इसके लिए गिनीब बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड की एक टीम भी यहां आकर यूपी सरकार की इस उपलब्धि को देखेगी। प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य सचिव प्रवीर कुमार ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इससे पहले भी यूपी में इसी प्रकार का एक कार्यक्रम गत वर्ष 7 नवम्बर को किया गया था जिसमें10 लाख 13 हजार पौधों को रोपने का काम किया गया था। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम  को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वंय दिलचस्पी ले रहे हैं। उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों को एक पत्र लिखकर उनसे कहा है  िकवह लोग भी अपने जनपदों में एक पौधा रोपने का काम करें जिससे जनजागरूकता होसके। श्री कुमार ने बताया कि जनजागरुकता के लिए शिक्षण संस्थाओं से भी कहा गया है  िकवह इसमें हिस्सा लें। साथ ही सैन्य व अद्र्वसैनिकों एनसीसी कैडटो एनएसएस स्वयंसेवकों ग्रामीणों तथा अन्य लोगों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में मुख्यतः शीशम सागौन नीम कंजी अर्जुन इमली गूलर महुआ जामुन जैसी प्रजातियों के साथ ही बेल बहेड़ा हरड़ पीपल पाकड़ आदि परम्परागत पौधों को रोपित किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com