चंडीगढ़। हरियाणा के कैथल जिले में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर सामुहिक दुराचार का प्रकरण सामने आया है। छात्रा अपने स्कूल से जब स्वतंत्रता दिवस मनाकर वापस लौट रही थी, तो रास्ते में कार सवार पांच बदमाशों ने उसे अगवा कर घटना को अंजाम दे डाला। वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपी फरार है। फिलहाल पुलिस ने सोमवार की देर रात पीड़िता की शिकायत पर सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि 16 वर्षीय छात्रा क्योड़क गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा में पढ़ती है।सोमवार को स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम खत्म होने के बाद 3 किलोमीटर दूर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान स्कूल के बाहर एक बाइक सवार युवक ने उसे रोक लिया। इसके तुरंत बाद एक कार आकर वहां रुकी। कार से एक युवक उतरा और उसने छात्रा को चाकू दिखाकर कार में बैठा लिया। कार में कुल तीन युवक सवार थे। ये युवक छात्रा को जबरदस्ती स्कूल से 12 किलोमीटर दूर दूसरे गांव टीक में ले गए। टीक गांव में पहले से एक युवक खड़ा था जो उन्हें अपने मकान में ले गया। इस मकान में छात्रा के साथ बरोट गांव के मोहन उर्फ मोनू ने रेप किया। जबकि टीक गांव के सौरभ ने मकान के बाहर पहरा दिया। इस दौरान तीन अन्य ने सहयोग किया। डीएसपी तरुण कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि 5 के खिलाफ गैंगरेप व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal