लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर की बेटी को डाटा तो नाराज युवती ने फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही घरवालों के होश उड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव में बीएससी तृतिय वर्ष में पढ़ने वाली श्वेता यादव (22) ने परिजन की डाट—डपट से नाराज हो कर फांसी लगा ली। घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह हुई जब साड़ी का फंदा लगा हुआ उसका शव लटका हुआ पाया। बेटी को फांसी के फंदे से लटकता देखकर परिजन के होश उड़ गये। मृतका के पिता ने पुलिस को सूचना दी, जब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पारा पुलिस को मृतका के पिता अर्जुन यादव ने बताया कि उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग उसके साथ पढ़ने वाले लड़के से चल रहा था। इस बात की जानकारी श्वेता ने घर पर दी तो परिजनों ने इस रिश्ते को मंजूर करते हुए लड़के के परिजनों से बातचीत की। उसका एक बड़ा भाई है। उन्होंने पहले उसकी शादी करने के बाद श्वेता की शादी करने की बात कही थी। इस बात से वो काफी नाराज़ हो गई और अपनी माँ से झगड़ने लगी। जिसके चलते उसकी माँ ने गुरूवार रात श्वेता का मोबाइल अपने पास रख लिया था। नाराज श्वेता ने शुक्रवार सुबह अपने घर के ऊपर वाले कमरे में साडी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal