Saturday , January 4 2025

बदमाशों ने बनाया परिवार को बंधक, मासूम पर डाला खौलता तेल 

images (1)कानपुर। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने घर में सो रहे मासूम पर खौलता हुआ तेल डाल दिया और मौके से भाग निकले। झुलसे बच्चे को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। कल्याणपुर के शिवली रोड निवासी विजय पाल ट्रैक्टर ड्राइवर है। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह करीब पांच बजे छह युवक घर में घुसे और मारपीट शुरु कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया और खौलता हुआ तेल सो रहे बेटे नीरज पर डालकर भाग निकले।
शोर शराबा सुनकर आये पड़ोसियों ने परिवार को बंधन से मुक्त कराते हुए झुलसे बेटे को निजी अस्पताल  में भर्ती कराया है। डाक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना की जांच के लिए पहुंचे एसओ राजदेव प्रजापति को परिजनों ने घटना की जानकारी बताते हुए तहरीर दी है। एसओ का कहना है कि मामले की गहनता से जांच करने के बाद प्रथमदृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com