Thursday , May 15 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर योगी कैबिनेट ने पीएम मोदी और भारतीय सेना का अभिनंदन किया।

कैबिनेट की पहली मंजूरी ने चौंकाया, सब कुछ नहीं बताया गया

लखनऊ, 15 मई।
उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेनाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक सर्वसम्मत अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में सबसे पहले एजेंडे में रखा गया, जिससे इसकी प्राथमिकता और महत्व स्पष्ट हुआ।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का सफल क्रियान्वयन भारतीय सेना के साहस, शौर्य और रणनीतिक कौशल का परिचायक है। मंत्रिपरिषद ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को निर्णायक बताते हुए कहा कि उन्हीं के कारण यह सैन्य अभियान इतनी मजबूती से आगे बढ़ सका।

ऑपरेशन सिंदूर न केवल भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की दृढ़ता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि आतंकवाद के खिलाफ देश पूरी तरह से एकजुट है। प्रस्ताव में स्पष्ट किया गया कि यह अभियान हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति, राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा करने के संकल्प का परिचय है।

मंत्री सुरेश खन्ना ने यह भी बताया कि बैठक में न केवल कैबिनेट मंत्री बल्कि सभी राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार मंत्री और अन्य राज्य मंत्री भी आमंत्रित थे। सबकी उपस्थिति में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह दर्शाता है कि राज्य सरकार की ओर से इस सैन्य सफलता को लेकर कितना व्यापक समर्थन है।

ऑपरेशन सिंदूर पर योगी कैबिनेट ने पीएम मोदी और भारतीय सेना का अभिनंदन किया।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सीमावर्ती क्षेत्रों में संभावित आतंकी ठिकानों पर रणनीतिक कार्रवाई करते हुए देश की सुरक्षा सुनिश्चित की। कैबिनेट ने माना कि इस तरह की कार्यवाही से आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति और मजबूत होगी।

मंत्रिपरिषद ने राष्ट्र को यशस्वी नेतृत्व प्रदान करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। सेना को खुले हाथों से कार्य करने की स्वीकृति और केंद्र की नीतियों के चलते यह ऑपरेशन सफल हो सका। पूरे उत्तर प्रदेश को अपने वीर सैनिकों पर गर्व है।

इस प्रस्ताव के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी रुख पर एक स्पष्ट और ठोस संदेश दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com