सामाजिक समरसता Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सामाजिक-समरसता National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Fri, 09 May 2025 08:01:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png सामाजिक समरसता Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/सामाजिक-समरसता 32 32 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर RSS का समर्थन, पाक प्रायोजित आतंकवाद पर सख्त संदेश https://vishwavarta.com/operation-sindoor-rss/119395 Fri, 09 May 2025 08:01:07 +0000 https://vishwavarta.com/?p=119395 लखनऊ, 9 मई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पहलगाम में हुए हिंदू यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर समर्थन जताते हुए एक स्पष्ट और सशक्त वक्तव्य जारी किया है। संघ ने इस निर्णायक कार्रवाई को “समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाने वाली” …

The post ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर RSS का समर्थन, पाक प्रायोजित आतंकवाद पर सख्त संदेश appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
लखनऊ, 9 मई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पहलगाम में हुए हिंदू यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर समर्थन जताते हुए एक स्पष्ट और सशक्त वक्तव्य जारी किया है। संघ ने इस निर्णायक कार्रवाई को “समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाने वाली” बताया है।

RSS ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक और अपरिहार्य कदम है। संघ ने प्रधानमंत्री और भारत की सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अभियान ने न केवल आहत परिवारों को न्याय की राह दिखाई है, बल्कि पूरी राष्ट्र-भावना को सशक्त किया है।

🇮🇳 राष्ट्रीय एकता का आह्वान

RSS ने अपने वक्तव्य में कहा है कि संपूर्ण देश तन-मन-धन से सरकार और सैन्यबलों के साथ खड़ा है। सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले द्वारा हस्ताक्षरित इस वक्तव्य में आतंकियों और उनके समर्थक तंत्र पर हो रही कार्रवाई को देश की रक्षा नीति का अनिवार्य अंग बताया गया।

संघ ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमाओं पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की है और उनके शिकार हुए नागरिकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

⚠ सोशल समरसता पर विशेष बल

वक्तव्य में देशवासियों से अपील की गई है कि वे शासन एवं प्रशासन द्वारा दी जा रही सूचनाओं का पूर्णतः अनुपालन करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि राष्ट्रविरोधी ताकतें समाज की एकता और समरसता को भंग करने का षड्यंत्र कर सकती हैं, जिससे सावधान रहना होगा।

RSS ने कहा, “समस्त देशवासियों से अनुरोध है कि अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना एवं नागरी प्रशासन के लिए जहाँ भी आवश्यकता हो, हरसंभव सहयोग को तत्पर रहें।”

🧭 राष्ट्रीय सुरक्षा में नागरिक भूमिका की अहमियत

RSS ने अपने वक्तव्य के अंत में देशवासियों को उनके नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाई। यह स्पष्ट किया गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल सीमाओं पर नहीं, बल्कि समाज की एकजुटता में भी निहित है।

संघ ने जोर दिया कि देशभक्ति सिर्फ भावनात्मक नहीं, व्यवहारिक होनी चाहिए — जिसमें नागरिक सहायता, अफवाहों से बचाव और प्रशासन का सहयोग शामिल है।

The post ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर RSS का समर्थन, पाक प्रायोजित आतंकवाद पर सख्त संदेश appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
खिचड़ी मनाने गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी,फिर किया ये? https://vishwavarta.com/cm-yogi-reached-gorakhpur-to-celebrate-khichdi-then-did-this/118521 Tue, 14 Jan 2025 10:31:33 +0000 https://vishwavarta.com/?p=118521 “मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने महायोगी गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधिविधान से पूजा कर प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की कामना की। इस धार्मिक आयोजन में सामाजिक समरसता का भी अद्भुत दृश्य देखने को मिला।” गोरखपुर: मकर संक्रांति के पावन पर्व …

The post खिचड़ी मनाने गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी,फिर किया ये? appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने महायोगी गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधिविधान से पूजा कर प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की कामना की। इस धार्मिक आयोजन में सामाजिक समरसता का भी अद्भुत दृश्य देखने को मिला।”

गोरखपुर: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार भोर में गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ को नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित की। इसके बाद नाथ योगियों और साधु संतों ने भी खिचड़ी चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इस आयोजन में गोरखनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु उमड़े, जो कड़ाके की ठंड के बावजूद खिचड़ी चढ़ाने के लिए दूर-दूर से पहुंचे थे। श्रद्धालु इस दृश्य को देखकर अभिभूत हुए और उन्होंने जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए।

गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा का यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। लाखों श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से खिचड़ी अर्पित करने के लिए कतारबद्ध होकर प्रतीक्षा कर रहे थे। गोरखनाथ मंदिर और मेला परिसर में भारी भीड़ होने के बावजूद प्रशासन ने इसकी पूरी व्यवस्था की थी। इसके साथ ही, मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं के लिए सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों और वर्गों के लोग एक साथ खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं आरोग्य की कामना की। इसके बाद, उन्होंने मंदिर में आए बच्चों को शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्रदान किया, साथ ही बच्चों को चॉकलेट भी गिफ्ट किया।

गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले ने सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। यहां अमीर और गरीब सभी लोग एकसाथ कतार में खड़े होकर गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ा रहे थे। मकर संक्रांति के इस पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में आस्था, भक्ति और सामूहिकता का दृश्य अभूतपूर्व था।

The post खिचड़ी मनाने गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी,फिर किया ये? appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>