clean and digital Mahakumbh Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/clean-and-digital-mahakumbh National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Sun, 15 Dec 2024 19:39:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png clean and digital Mahakumbh Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/clean-and-digital-mahakumbh 32 32 जापान, स्पेन और नेपाल से आए संतों को रास आ रहा योगी सरकार का दिव्य और नव्य कुम्भ https://vishwavarta.com/yogi-governments-divine-and-navy-kumbh-is-being-liked-by-the-saints-from-japan-spain-and-nepal/115203 Sun, 15 Dec 2024 19:39:02 +0000 https://vishwavarta.com/?p=115203 “महाकुंभ 2025 में जापान, स्पेन और नेपाल से आए विदेशी संत भव्य और व्यवस्थित आयोजन से अभिभूत। डिजिटल और स्वच्छता पर केंद्रित प्रयासों ने दुनिया भर के आगंतुकों को किया प्रभावित।“ प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और योगी सरकार के “दिव्य, भव्य, स्वच्छ और डिजिटल” महाकुंभ ने विदेशी संतों और …

The post जापान, स्पेन और नेपाल से आए संतों को रास आ रहा योगी सरकार का दिव्य और नव्य कुम्भ appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
महाकुंभ 2025 में जापान, स्पेन और नेपाल से आए विदेशी संत भव्य और व्यवस्थित आयोजन से अभिभूत। डिजिटल और स्वच्छता पर केंद्रित प्रयासों ने दुनिया भर के आगंतुकों को किया प्रभावित।

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और योगी सरकार के “दिव्य, भव्य, स्वच्छ और डिजिटल” महाकुंभ ने विदेशी संतों और श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया है। जापान, स्पेन, नेपाल और फ्रांस से आए साधु-संतों ने महाकुंभ की भव्यता, स्वच्छता और व्यवस्थित आयोजन की जमकर सराहना की।

जापान से आई जूना अखाड़े की साध्वी योग माता और महामंडलेश्वर केको ने महाकुंभ की तैयारियों को अद्वितीय बताया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ 2025 के आयोजन ने भारतीय संस्कृति की महिमा को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाई दी है।” नेपाल से आई महामंडलेश्वर हेमा नंद गिरी ने भी योगी आदित्यनाथ के संत और प्रशासक रूप की प्रशंसा की।

स्पेन से आई अवधूत अंजना गिरी ने आयोजन को डिजिटल और स्वच्छता आधारित बताते हुए कहा, “पिछले 30 वर्षों में यह महाकुंभ सबसे अलग है। सूचना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, और हर जगह साफ-सफाई देखकर खुशी हो रही है।”

महाकुंभ क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी और ट्रांसपोर्टेशन से लेकर डिजिटल सूचना तक, सभी व्यवस्थाएं उच्चतम स्तर पर हैं। फ्रांस के ब्रूनो गिरी ने कहा, “शहर में बदलाव स्पष्ट है। स्वच्छता, आयोजन और मेहमाननवाजी से उत्सव की अनुभूति होती है।”

महाकुंभ में “अतिथि देवो भव” की परंपरा के तहत आगंतुकों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। विदेशी संत अपने गुरुओं के साथ साधना करने की योजना बना रहे हैं और इस आयोजन को सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए एक अद्वितीय मंच मानते हैं।

The post जापान, स्पेन और नेपाल से आए संतों को रास आ रहा योगी सरकार का दिव्य और नव्य कुम्भ appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>