Sunday , February 23 2025
Mahakumbh foreign saints, Prayagraj Kumbh cleanliness, digital Mahakumbh, महाकुंभ विदेशी संत, प्रयागराज कुंभ स्वच्छता, डिजिटल महाकुंभ, Mahakumbh 2025, Yogi Government Mahakumbh, Prayagraj Mahakumbh, foreign saints in Mahakumbh, clean and digital Mahakumbh, Atithi Devo Bhava, Sanatan culture महाकुंभ 2025, योगी सरकार महाकुंभ, प्रयागराज महाकुंभ, विदेशी संत महाकुंभ, स्वच्छ और डिजिटल महाकुंभ, अतिथि देवो भव, सनातन संस्कृति
योगी सरकार महाकुंभ

जापान, स्पेन और नेपाल से आए संतों को रास आ रहा योगी सरकार का दिव्य और नव्य कुम्भ

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और योगी सरकार के “दिव्य, भव्य, स्वच्छ और डिजिटल” महाकुंभ ने विदेशी संतों और श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया है। जापान, स्पेन, नेपाल और फ्रांस से आए साधु-संतों ने महाकुंभ की भव्यता, स्वच्छता और व्यवस्थित आयोजन की जमकर सराहना की।

जापान से आई जूना अखाड़े की साध्वी योग माता और महामंडलेश्वर केको ने महाकुंभ की तैयारियों को अद्वितीय बताया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ 2025 के आयोजन ने भारतीय संस्कृति की महिमा को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाई दी है।” नेपाल से आई महामंडलेश्वर हेमा नंद गिरी ने भी योगी आदित्यनाथ के संत और प्रशासक रूप की प्रशंसा की।

स्पेन से आई अवधूत अंजना गिरी ने आयोजन को डिजिटल और स्वच्छता आधारित बताते हुए कहा, “पिछले 30 वर्षों में यह महाकुंभ सबसे अलग है। सूचना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, और हर जगह साफ-सफाई देखकर खुशी हो रही है।”

महाकुंभ क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी और ट्रांसपोर्टेशन से लेकर डिजिटल सूचना तक, सभी व्यवस्थाएं उच्चतम स्तर पर हैं। फ्रांस के ब्रूनो गिरी ने कहा, “शहर में बदलाव स्पष्ट है। स्वच्छता, आयोजन और मेहमाननवाजी से उत्सव की अनुभूति होती है।”

महाकुंभ में “अतिथि देवो भव” की परंपरा के तहत आगंतुकों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। विदेशी संत अपने गुरुओं के साथ साधना करने की योजना बना रहे हैं और इस आयोजन को सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए एक अद्वितीय मंच मानते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com