Thursday , May 8 2025
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा जांच

IPL के बीच बढ़ा तनाव, अहमदाबाद में हलचल तेज

IPL 2025 के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी से सनसनी, पाकिस्तान के नाम से भेजा गया मेल

अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के तहत 14 और 18 मई को यहां दो बड़े मुकाबले खेले जाने हैं। इसी बीच गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को एक ईमेल मिला जिसमें लिखा गया—”हम आपके स्टेडियम को उड़ा देंगे।” चौंकाने वाली बात यह है कि यह मेल ‘पाकिस्तान’ के नाम से भेजा गया है।

धमकी के बाद गुजरात पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, धमकी ऐसे समय पर आई है जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पहले ही देश में हलचल है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि यह मेल उस ऑपरेशन के बाद की प्रतिक्रिया हो सकती है।


ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी एजेंसियां

साइबर क्राइम सेल के अधिकारी मेल की IP लोकेशन और सर्वर से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि यह मेल किसने और कहां से भेजा। GCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि वे लगातार पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं।

उन्होंने बताया कि BCCI और IPL की आयोजन समिति को भी इस धमकी के बारे में सूचित किया गया है। स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को कई गुना बढ़ा दिया गया है।


1.32 लाख दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में खेले जाएंगे दो बड़े मैच

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 मई को गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, और 18 मई को गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला जाना है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में शामिल इस मैदान की दर्शक क्षमता 1.32 लाख है।

अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि दर्शकों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और IPL मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com