गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में रविवार सुबह लगी भीषण आग ने बड़ा हादसा कर दिया। Gorakhpur Restaurant Fire की इस घटना में तीन मंजिला भवन पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। रेस्टोरेंट के स्टाफ पुरुषोत्तम की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई।
अग्निशमन विभाग के इंचार्ज शांतनू कुमार यादव ने बताया कि सुबह 05:16 बजे सूचना मिली कि बौद्ध संग्रालय के सामने तारामंडल क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में आग लगी है। Gorakhpur Restaurant Fire की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।

रेस्टोरेंट के पहले मंजिल पर बने किचन से आग शुरू हुई। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हो गईं कि भूतल, दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गईं। आग की तीव्रता बढ़ने पर काफी धुआं भवन में भर गया। इसी दौरान स्टाफ पुरुषोत्तम बाहर निकलने की कोशिश में असफल रहा। अनुमान है कि वह बाथरूम में जाकर छिपा होगा, जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
घटना के दौरान इलाके में दहशत फैल गई। तेज लपटें देखकर लोग चिल्लाते हुए सड़क पर निकल आए। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा ढांचा जल चुका था। ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें थीं, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल मौजूद था। ऊपरी फ्लोर होटल के कमरे थे, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
यह इलाका शहर के पॉश क्षेत्रों में से एक है, जहां सुबह-सुबह हुई इस दुर्घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूचना दर्ज कर ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आग और तेज होती, तो नुकसान और बड़ा हो सकता था। अग्निशमन विभाग ने यह भी जांच शुरू कर दी है कि भवन में सुरक्षा मानकों का पालन हुआ था या नहीं।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमसे जुड़ें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal